उद्धव ठाकरे के रिजाइन से कंगना रनौत हुईं खुश, बोलीं- 'मैंने कहा था...'

    उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात से कंगना रनौत बहुत खुश हैं। उन्होंने एक बार कहा भी था कि उनका घर टूटा है तो घमंड भी टूटेगा। ये बात उन्होंने उद्धव ठाकरे के लिए ही कही थी।

    Collage Maker-30-Jun-2022-12.36-PM

    महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों काफी उठा पटक हो रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से 29 जून को इस्तीफा दे दिया है। राजनीति गलियारे में तो इस खबर से काफी हलचल है, वहीं बॉलीवुड में कंगना रनौत इस खबर से काफी खुश नजर आ रही हैं। दरअसल कंगना का मुंबई का ऑफिस उद्धव ठाकरे की सरकार में ही ढहाया गया था। बीएमसी ने ये बोलकर की उनके ऑफिस का कुछ हिस्सा तोड़ा था कि उसमें इललीगल कंट्रक्शन हुआ है। इस बात से कंगना बहुत आहत हुई थीं। उनकी गैर मौजूदगी में ये काम हुआ था, जब वो मुंबई से बाहर थीं। उन्होंने तब उद्धव ठाकरे के लिए कहा था, ''मेरा घर तोड़ने वाले, एक दिन तुम्हारा घमंड टूटेगा।''

    अब उद्धव ठाकरे के इस्तीफे एक दिन बाद ही कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है और कहा कि अब 1975 के समय जब जेपी नारायाण ने कहा था सिंहासन छोड़ो जनता आती है। तब सरकार गिरी थी। वैसा ही आज हुआ है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी को शिवजी का 12वां अवतार कहा जाता है लेकिन शिवसेना ने तो हनुमान चालीसा पर ही बैन लगा दिया था, तो उन्हें तो खुद शिव जी भी नहीं बता सकते। कंगना ने कहा, ''2020 में मैने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है। उसका घमंड टूटना भी निश्चित है।

    कंगना रनौत अपनी बातों को लेकर काफी बेबाक रहती हैं और वो अकसर राजनीतिक टिप्पड़ी करती नजर आती हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है।

    वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म धाकड़ थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 50 लाख का कलेक्शन किया था। आलम ये हो गया था कि फिल्म कोई देखने नहीं आ रहा था तो थियेटर्स मालिकों ने कंगना की फिल्म हटाकर भूल भुलैया 2 लगाई थी। इसके बाद खबर सामने आई थी कि धाकड़ को कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म भी नहीं खरीद रहा है लेकिन आखिरकार ये फिल्म अब जी5 पर 1 जुलाई से स्ट्रीम की जाएगी।