कांतारा एक्टर ने बॉलीवुड को नहीं डाली घास, बोले- मैं यहीं खुश...

    कांतारा फिल्म के एक्टर ऋषभ शेट्टी ने कहा है कि वो अपनी कन्नड़ इंडस्ट्री में काम करके खुश हैं। अगर जरूरत पड़ी तो वो अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करवा देंगे।

    कांतारा एक्टर ने बॉलीवुड को नहीं डाली घास, बोले- मैं यहीं खुश...

    ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने पिछले दिनों खूब धूम मचाई। इस कन्नड़ फिल्म को ऋषभ ने ही लिखा है और इसमें उन्होंने खुड लीड रोल भी किया। फिल्म को चारों तरफ से खूब प्यार मिला। सबसे पहले इस फिल्म को 30 सितंबर को सिर्फ कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। प्लान था कि फिल्म को बाकी भाषाओं में डब करेंगे और ओटीटी पर उतार देंगे। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रिस्पॉन्स देखते हुए मेकर्स ने इसे तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में 14 अक्टूबर को रिलीज कर दिया। इसके बाद 20 अक्टूबर को मलयालम में भी थिएटर्स पर रिलीज कर दिया।

    फिल्म की सफलता को देखते हुए ऋषभ बहुत खुश हैं। हिंदी में भी फिल्म ने अच्छा काम किया लेकिन वो हिंदी फिल्मों में काम करने के इच्छुक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी फिल्में लोग पसंद करते रहेंगे तो वो उसे हिंदी में डब करके रिलीज कर देंगे।

    ऋषभ ने कहा, ''कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे एक एक्टर, राइटर और डायरेक्टर बनने के लिए स्टेज दिया। आज मैं जिस मुकाम पर हूं और मेरी फिल्म कांतारा को इतनी सराहना मिल रही है वो सिर्फ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की वजह से ही है। अगर मेरी कन्नड़ फिल्मों को हिंदी या किसी दूसरे क्षेत्र का ऑडियंस पसंद करता है तो मैं अपनी फिल्मों का डबिंग वर्जन भी जरूर लाऊंगा। आज सिनेमा में कोई लैंग्वेज बैरियर नहीं है। कन्नड सिनेमा मेरी कर्मभूमि है और मैं यहां काम करते रहूंगा।"

    कांतारा ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। जबकि फिल्म सिर्फ 16 करोड़ रुपये में बनी थी। फिल्म की इस जबरदस्त सफलता से हर कोई हैरान था। अगर आने ये फिल्म किसी कारण से मिस कर दी थी या आप इसे दोबारा देखना चाहते हैं तो फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। लेकिन हिंदी के लिए अभी इंतजार करना होगा। फिल्म दिसंबर में किसी दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

    Tags