यूजर ने 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्रेट आश्रम की खोली पोल तो भड़क गए करण जौहर, जवाब सुनकर आप भी ढूंढेंगे लॉजिक

    फिल्म ने अभी तक 300 करोड़ का बिज़नस कर लिया है जो कोरोना काल के बाद का बड़ा कलेक्शन माना जा रहा है। कुछ लोगों को रणबीर-आलिया की फिल्म शाहरुख खान के किरदार की वजह से पसंद आ रही है और कुछ को तगड़े VFS की वजह से। लेकिन एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जो फिल्म में लॉजिक ढूंढने की कोशिश में है।

    यूजर ने 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्रेट आश्रम की खोली पोल तो भड़क गए करण जौहर, जवाब सुनकर आप भी ढूंढेंगे लॉजिक

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बायकॉट के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। फिल्म ने अभी तक 300 करोड़ का बिज़नस कर लिया है जो कोरोना काल के बाद का बड़ा कलेक्शन माना जा रहा है। कुछ लोगों को रणबीर-आलिया की फिल्म शाहरुख खान के किरदार की वजह से पसंद आ रही है और कुछ को तगड़े VFS की वजह से। लेकिन एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जो फिल्म में लॉजिक ढूंढने की कोशिश में है।

    ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए फिल्म में लॉजिक ढूंढते हुए लिखा-‘मुझे बताओ कि आश्रम कैसे सीक्रेट है और आश्रम का पता गूगल मैप्स पर कैसे है? इस तर्क के लिए फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की है? यही है इंडियन क्रिएटीविटी ? अब इस यूजर के इस लॉजिक वाले कमेंट को फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने ज्यादा सीरियस लेते हुए गुरु बने अमिताभ बच्चन के उस सीक्रेट आश्रम में बात करते हुए बताया- ‘गुरु वास्तविक दुनिया में किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह रह रहे हैं ।।। कोई नहीं जानता कि वह ब्राह्मण के नेता हैं! कि उनका घर अस्त्रों का है।।। इसलिए वास्तविक दुनिया में उनके नाम के साथ उनका पता गूगल मैप्स पर है!’ अब लगता है इससे कईयों को जवाब मिल गया होगा।

    बता दें, पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई रणबीर-आलिया स्टारर ब्रह्मास्त्र को ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिला है। फिल्म में लॉजिक ढूंढने के ही बहाने लोग थिएटर तक जा रहे हैं। रिपोर्ट की माने फिल्म ने अभी तक 300 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस कर लिया है। आगे भी अच्छी कमाई की उम्मीद है। फिल्म में शिवा और ईशा के किरदार से ज्यादा वानरास्त्र और नंदी अस्त्र का किरदार निभाने वाले शाहरुख़ खान और नागार्जुन को पसंद किया जा रहा है। फिल्म इस वीकेंड भी अच्छी कमाई कर सकती है।

    Tags