करण जौहर के पिता यश जौहर भी थे शाहरुख खान के फैन, पुराने वीडियो में एक्टर को बताया अपना बेटा
एक्टर ने उनके साथ फिल्म डुप्लीकेट बने थी। हालांकि, ये फिल्म नहीं चली। लेकिन जब करण अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ डायरेक्ट कर रहे थे तब शाहरुख उनकी पहली पसंद बने। वहीं किंग खान ने भी पिता की दोस्ती बेटे के साथ भी निभाई।

करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती बहुत पुरानी है। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि करण से पहले किंग खान की पहचान उनके पिता यश जौहर से थी। एक्टर ने उनके साथ फिल्म डुप्लीकेट बने थी। हालांकि, ये फिल्म नहीं चली। लेकिन जब करण अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ डायरेक्ट कर रहे थे तब शाहरुख उनकी पहली पसंद बने। वहीं किंग खान ने भी पिता की दोस्ती बेटे के साथ भी निभाई।
अब करण जौहर ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में यश जौहर शाहरुख़ खान की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं। यश जौहर ने कहा ‘शाहरुख़ के साथ मैंने डुप्लीकेट, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम में मैंने काम किया है। अब मैं उनक साथ चौथी फिल्म में काम कर रहा हूं। वो मेरे लिए मेरा बेटा है, मेरा दोस्त है। मुझे नहीं पता कि मैं उनके बिना पिक्चर कैसे बना पाऊंगा। मैं काम किया है यश जौहर कहते हैं-शाहरुख़ मेरे लिए बेटे जैसे हैं।’ ये वीडियो कल होना हो के दौरान का है।
बता दें, ऐसी खबरें थीं कि शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती में दरार आ गई है। लेकिन इस बात की कभी कोई पुष्टि नहीं की। पहले की तरह दोनों अब साथ नहीं दिखते। लेकिन उम्मीद यही है कि इन दोनों के बीच सब कुछ थी है। वहीं कॉफी विद करण के नए एपिसोड में गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे के साथ नज़र आने वाली हैं। इसी शो के दौरान गौरी शाहरुख को फोन लगाती दिखेंगी। इस एपिसोड का इंतजार हो रहा है।