करीना कपूर को हाथ में कप को लेकर चलना पड़ा भारी, फैंस बोले- काम तो कुछ है नहीं तो आराम से कॉफी पीती

    करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कार में बैठने से पहले एक कप को हाथ में लेकर चलती हुई नजर आ रही हैं। 

    करीना कपूर को हाथ में कप को लेकर चलना पड़ा भारी, फैंस बोले- काम तो कुछ है नहीं तो आराम से कॉफी पीती

    एक्ट्रेस करीना कपूर खान फैंस के बीच अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी तस्वीरों और वीडियोज की वजह से बनी रहती हैं। इस बार भी करीना कपूर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कप लेकर गाड़ी की तरफ चलती हुई नजर आ रही हैं। करीना कपूर के इस वीडियो पर कमेंट्स करने से लोग खुद को नहीं रोक पाए हैं। 

    दरअसल करीना कपूर का एक वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में करीना कपूर पिंक और व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही होती हैं। वीडियो में करीना कपूर के हाथ में एक कप भी दिखाई देता है। करीना कपूर ने बालों में इस दौरान जुड़ा बनाया हुआ होता है। आप भी यहां देखिए करीना कपूर से जुड़ा वीडियो यहां। 

    करीना कपूर के इस वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों को ये बात अजीब लग रही है कि करीना कपूर हाथ में कप लिए घूमती नजर आ रही हैं। ऐसे में करीना कपूर के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- चाय पीते हुए घूमते हैं ऐसे पैसे वाले लोग। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये हाथ में कप लेकर कार में हर जगह घूमना जरूरी है क्या? फालतू का शो ऑफ। वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- काम तो है नहीं इसके पास आराम से कॉफी पीकर क्यों नहीं निकलती है। वहीं, इसके अलावा कुछ लोग करीना कपूर की फिगर को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए दिखाई दिए। वहीं, करीना कपूर के चैट शो व्हॉट वुमेन वॉन्ट के शो में उनके भाई रणबीर कपूर भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। फैंस को भाई-बहन की जोड़ी काफी पसंद आई थी।

    Tags