तब्बू-कृति सेनन से लंबी दिखने पर करीना कपूर को लोगों ने किया ट्रोल, बोले- दोनों से कैसे लंबी हो गईं एक्ट्रेस?

    करीना कपूर ने तब्बू औऱ कृति सेनन के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट एक वीडियो को शेयर करके दी है, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि वो इस वीडियो के चलते लोगों के निशाने पर आ जाएगी। 

    तब्बू-कृति सेनन से लंबी दिखने पर करीना कपूर को लोगों ने किया ट्रोल, बोले- दोनों से कैसे लंबी हो गईं एक्ट्रेस?

    एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने फैंस को कृति सेनन, तब्बू और रिया कपूर के साथ उनकी अगली फिल्म द क्रू के लिए टीम बनाने के फैसले से इंप्रेस करने का काम किया है। इस चीज की अनाउंसमेंट करने के लिए, करीना ने वोग इंडिया के लिए किए गए एक फोटोशूट से एक वीडियो शेयर किया है। जहां कई लोग नए वीडियो के स्टार पावर से हैरान होते हुए दिखाई दिए। तो कुछ इस वीडियो को देखने के बाद सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। 

    फोटोशूट के दौरान करीना कपूर बीच में दोनों तरफ तब्बू और कृति सेनन खड़ी हुई दिखाई देती हैं। असल में करीना कपूर सबसे छोटी होने के बाद भी इस वीडियो में दोनों एक्ट्रेसेस से लंबी दिखाई दे रही हैं। कुछ फैंस ने इस चीज को नोटिस किया। उन्होंने इस वीडियो को देखने के बाद करीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया। पहले तो आप यहां देखिए करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन का वायरल होता हुआ वो वीडियो। 

     एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “करीना कृति से लंबी क्यों दिख रही हैं ?,” इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा “उन्होंने करीना को किसी चीज़ पर खड़ा किया हुआ है? वैसे भी वह कृति से लंबी नहीं है। हमें हर जगह पावर प्ले की जरूरत क्यों है?, ” वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, "रुकना! तब्बू करीना से छोटी है या करीना दो लंबी महिलाओं के बगल में छोटा दिखना स्वीकार नहीं कर सकती थी और उन्होंने ऊंचाई पर खड़े होने का फैसला किया?"

    यहां तक ​​कि वोग ने भी पर्दे के पीछे की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें करीना दोनों हीरोइनों के साथ खड़े होकर हंसती दिखाई दे रही हैं। फोटो को डाइट सब्या ने भी 'बेबो हाइटगेट' से बचने के लिए शेयर किया था। इसके अलावा कुछ फैंस का ये कहना है कि तब्बू को दोनों हीरोइनों के बीच में खड़ा करना चाहिए। क्योंकि वो दोनों एक्ट्रेस से काफी लंबी हैं। 

    Tags