करीना कपूर ने सौतेले बेटे इब्राहिम खान को अलग अंदाज में किया बर्थडे विश, फैंस देखते ही रह गए पोस्ट

    करीना कपूर ने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को बिल्कुल अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है, जिसकी चर्चा इस वक्त जोरों पर है। 

    करीना कपूर ने सौतेले बेटे इब्राहिम खान को अलग अंदाज में किया बर्थडे  विश, फैंस देखते ही रह गए पोस्ट

    अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी और एक्ट3ेस अमृता सिंह के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान रविवार को 22 साल के हो गए। आज एक्टर के बेटे का जन्मदिन हैं। ऐसे में फैंस के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी उन्हे जन्मदिन की बधाई दी है, लेकिन यहां पर इब्राहिम के लिए खास बर्थडे विश सैफ की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर देती हुई नजर आई हैं। 

    अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर करीना कपूर ने सैफ और उनके दो बेटों तैमूर और जहांगीर के साथ इब्राहिम की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "सबसे प्यारे और सबसे सुंदर लड़के को जन्मदिन मुबारक हो।" तस्वीर पिछले साल सैफ के घर पर उनके बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी हुई है। 

    इस तस्वीर असल तौर पर सबा ने पिछले साल एक शानदार कैप्शन के साथ शेयर किया था, “बेबो के लड़के। एक और तस्वीर मिली और मुझे शेयर करनी पड़ी। इब्राहिम अपने दोनों भाइयों के प्रति सुरक्षात्मक भाव को याद नहीं कर सकता...महशाअल्लाह।" इसके अलावा सबा अली खान ने भी रविवार के दिन इब्राहिम को उनके जन्मदिन पर शानदार तरीके से विश किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर काले सूट में उनकी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "मेरा सुंदर भतीजा ... जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं। तुम एक असली सज्जन व्यक्ति हो और मुझे बहुत गर्व है! शाइन करते रहो!"

    वैसे देखा जाए तो सैफ अली खान के चार बच्चे हैं, दो अपनी पहली पत्नी अमृता से और दो अपनी दूसरी पत्नी करीना से। जबकि सारा अली खान 27, और इब्राहिम 22 साल के हैं जोकि अमृता के बच्चे हैं। वहीं, करीना के दो बेटे तैमूर और जहांगीर 2 हैं। लेकिन सैफ अपने तीनों बच्चों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं। वो सभी को साथ में लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। 

    Tags