करिश्मा कपूर ने दुश्मनी भूलकर की ऐश्वर्या संग दीवाली पार्टी, माधुरी दीक्षित ने भी दिया दोनों का साथ

     मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में दीवाली पार्टी रखी थी, जिसमें शामिल होने के लिए करिश्मा कपूर भी पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय संग एक तस्वीर क्लिक करवाईं।

    करिश्मा कपूर ने दुश्मनी भूलकर की ऐश्वर्या संग दीवाली पार्टी, माधुरी दीक्षित ने भी दिया दोनों का साथ

    ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को गुरुवार के दिन मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया था। करिश्मा कपूर, जोकि कभी अभिषेक से शादी करने वाली थी वो भी इस बॉलीवुड बैश में शामिल होने के लिए पहुंची। वहीं, शुक्रवार के दिन करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर दीवाली पार्टी से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें एक तस्वीर में वो ऐश्वर्या के साथ पोज देती हुई नजर आईं। 

    करिश्मा कपूर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो लाल कलर की साड़ी, ऐश्वर्या राय गुलाबी रंग की एथनिक ड्रेस पहने तस्वीर क्लिक करवाती हुई नजर आईं। उस तस्वीर में माधुरी दीक्षित को भी उनके साथ पोज़ देते हुए देखा गया। तीनों एक साथ मुस्कुराकर और कैमरे के सामने पोज देती हुई दिखाई दीं। करिश्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ओजी के साथ फिर से जुड़ गई।" उन्होंने अपने कैप्शन में एक हार्ट इमोजी और एक लाइटनिंग इमोजी भी जोड़ी। तस्वीर शेयर करते हुए करिश्मा ने ऐश्वर्या और माधुरी को भी टैग किया। इसके साथ ही उन्होंने अकेले भी कई तस्वीरें शेयर की। वैसे इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा हैरान तो होंगे ही। ऐसा इसीलिए क्योंकि शादी ही उन्होंने दोनों एक्ट्रेस को इस तरह से देखा हो। 

    अभिषेक और करिश्मा के बीच कई सालों से डेटिंग की अफवाह थी। यहां तक ​​कि दोनों सगाई के बाद शादी भी करने वाले थे। अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन की शादी करिश्मा कपूर के चचेरे भाई निखिल नंदा से हुई है। 2003 में करिश्मा और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटने की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं। उस समय रेडिफ के साथ एक पुराने इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन से करिश्मा से उनके अलग होने और उनके दादा हरिवंश राय बच्चन की मृत्यु के बारे में पूछा गया था। उस वक्त उन्होंने कहा था, “मैं दर्द महसूस करने के लिए बाध्य हूं। लेकिन मुझे अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से ऊपर उठना होगा।" उन्होंने आगे कहा था, 'जहां तक ​​मेरी निजी जिंदगी की बात है तो कोई भी मुझे इस बारे में बात करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। यह मेरी समस्या है और मेरा दर्द है। मैं केवल अपने माता-पिता और तत्काल परिवार के प्रति जवाबदेह हूं।"

    Tags