कार्तिक आर्यन की गाड़ी का पीछा करने वाले इस फैन ने कर दी ऐसी हरकत, हंसी रोक नहीं पाए एक्टर

    फैन की ये हरकत देख कर आपकी हंसी भी छूट जाएगी

    कार्तिक आर्यन की गाड़ी का पीछा करने वाले इस फैन ने कर दी ऐसी हरकत, हंसी रोक नहीं पाए एक्टर

    कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा को लेकर खबरों में बने हुए हैं। एक्टर ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही देश के अलग अलग कोनों में जा कर फिल्म प्रोमोट करनी शुरू कर दी थी। अब कार्तिक ने एक शानदार वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस के बीच उन्हें मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

    इस वीडियो में कार्तिक को आगरा के ताज महल में अपनी हीरोइन कृति सेनन के साथ देखा जा सकता है। फैंस के साथ शहजादा वाली फीलिंग्स जीते हुए, एन्जॉय करते भी देखा जा सकता है। लेकिन इस जबरदस्त फैन फॉलोइंग के बीच उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कोई उन्हें फ्लाइंग किस देने वाला फैन होगा। कार्तिक ने जो वीडियो शेयर किया है इसमें उनका एक फैन बाइक दौड़ा कर एक्टर कि गाड़ी का पीछा करता देखा जा सकता है। फैन कार्तिक को कोई मैसेज देता और फिर बाइक पर बैठे ही कई पप्पियां दे देता है। ये देख कर खुद कार्तिक भी हैरान हो जाते हैं। इस वीडियो में आगे कार्तिक को आगरा का स्पेशल पेठा खरीदते देखा जा सकता है।

    शहजादा अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला बैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक है ये तो सभी जानते हैं। लेकिन जिन्होंने तमिल फिल्म नहीं देखी उनके लिए शहजादा की कहानी जान लेनी चाहिए। शहजादा फिल्म में बंटू नाम के एक किरदार पर बेस्ड है जिसका किरदार कार्तिक आर्यन ने निभाया था। बंटू बचपन से ही अपने पिता वाल्मीकि (परेश रावल) से नफरत करता था। दरअसल, वाल्मीकि अपने बेटे को एक शहजादे की जिंदगी देना चाहता था इसलिए उसने अपने नवजात बेटे को बंटू के साथ बदल लिया था। पिता की नफरत के साथ बड़ा होता बंटू को एक दिन असलियत पता चल जाती है। उसे पता चलता है कि जन्म के समय उसे एक करोड़पति के बेटे के साथ बदल दिया गया था। समारा, उसका बॉस, उसे प्यार और स्नेह दिखाने वाला पहला व्यक्ति है जब तक कि उसे पता नहीं चलता कि धनी जिंदल उसके बायोलॉजिकल माता-पिता हैं न कि वाल्मीकि। बंटू तब जिंदल परिवार के प्यार की तलाश करने और अपनी असली पहचान बताए बिना उन्हें उन खतरों से बचाने का फैसला करता है, जिनका वे सामना कर रहे हैं।

    बंटू अब सब जानता है, और अपने असली घर एक नौकरी लेकर घुस जाता है, और हर मुश्किल से अपनी माँ और पिता को बचाता है, बिना अपनी असली सच्चाई बताये। अब कहानी के अंत में क्या होता है ये जानने के लिए आपको 17 फ़रवरी को थिएटर जाना होगा। फिल्म को वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है।

    Tags