भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस: कार्तिक आर्यन की फिल्म की 7वें दिन की कमाई ने पार किया 90 करोड़ का आंकड़ा

    वहीं फिल्म की कमाई का सांतवे दिन का अनुमान आ गया है। बताया जा रहा है गुरुवार की कमाई से आंकड़ा 92 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। इस वीकेंड पर अच्छी कमाई की उम्मीद जताई गई है।

    भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस: कार्तिक आर्यन की फिल्म की 7वें दिन की कमाई ने पार किया 90 करोड़ का आंकड़ा

    कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया है। लंबे समय बाद किसी फिल्म को लगातार इतना अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है जिसे देख मेकर्स बेहद खुश हैं। वहीं फिल्म की कमाई का सांतवे दिन का अनुमान आ गया है। बताया जा रहा है गुरुवार की कमाई से आंकड़ा 90 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। इस वीकेंड पर अच्छी कमाई की उम्मीद जताई गई है।

    कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी। वहीं वीकडेज़ में भी फिल्म शानदार परफॉर्म करती रही। कमाई के आंकड़े देखें तो रिलीज़ वाले दिन यानी 20 मई शुकवार को 14.11 करोड़, शनिवार को 18.34 करोड़ रविवार 23.51 करोड़, सोमवार 10.75 करोड़, मंगलवार 9.50 करोड़, बुधवार 8.25 करोड़, गुरुवार 7.25 करोड़ की कमाई कर अभी तक कुल 92 करोड़ कमा लिए हैं। कंगना की फिल्म धाकड़ इस कमाई से बहुत पीछे छूट चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘धाकड़’ की टिकेट ना के बराबर सोल्ड हो रही है। ऐसे में उनकी फिल्म के शो कई जगह कैंसल और कुछेक जगह ‘भूल भुलैया 2’ के साथ रिप्लेस किये गये।

    आज आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ थिएटर में दस्तक दे रही है। फिल्म क्रिटिक ने इसे शानदार फिल्म बताया है। ऐसे में कार्तिक की भूल भुलैया 2 पर अनेक का असर देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि दूसरे हफ्ते में आयुष्मान की अनेक वजह से फिल्म की कमाई में कमी आ सकती है। फिलहाल आंकड़ों का इंतजार है।

    बता दें, साल 2007 में आई प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया’ को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था। अब इतने सालों बाद कार्तिक आर्यन के साथ बनाये इस सीक्वल को ज्यादा प्यार मिल रहा है। सीक्वल का डायरेक्शन अनीज बज्मी ने किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और मंजुलिका के बीच अलग कनेक्शन दिखाया गया है जिसे ऑडियंस एन्जॉय कर रहे हैं। कियारा अडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव के रोल ने फिल्म को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। जल्द ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।

    Tags