- #Trending
Now
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन संग होगा अक्षय कुमार का आमना सामना? जवाब में ये बोले डायरेक्टर
विद्या बालन के बाद कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 में होगी अक्षय कुमार की एंट्री? क्या बोले डायरेक्टर
कार्तिक आर्यन को फिल्म भूल भुलैया 2 में काफी पसंद किया गया था और इसलिए अब वो भूल भुलैया 3 में भी लीड रोल कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने सोमवार को ही इस बात की ऑफिशियल जानकारी दे दी कि इस बार विद्या बालन भी फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने मेरे ढोलना गाने पर अपना और उनके वीडियो का एक एडिटेड वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अब ऑरिजनल मंजुलिका वापस आएगी।
विद्या बालन की खबर सुनते ही लोग अक्षय कुमार की एंट्री की भी मांग करने लगे। कुछ लोग अटकलें लगाने लगे कि कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार का आमना सामना हो सकता है। लेकिन अब खुद फिल्म के डायरेक्टर ने ही इस पर जवाब दे दिया है। हालांकि उनका ये जवाब सुनकर आप निराश ही होंगे।
डायरेक्टर अनीष बाज्मी ने जूम से बात करते हुए कहा, ''अक्षय इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। मैं तो उनके साथ काम करने के लिए मर रहा हूं, लेकिन मुझे ऐसी स्क्रिप्ट मिल ही नहीं रही जहां हम दोनों साथ काम कर सकें। भविष्य में शायद ऐसा हो। फिल्म के तीसरे इंस्टॉलमेंट में विद्या बालन, कार्तिक आर्यन ही हैं।'' डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म की शूटिंग 10 मार्च से शुरू हो जाएगी। ये फिल्म इस साल दीवाली तक रिलीज होगी।
वहीं फिल्म में माधुरी दीक्षित के भी होने की खबर आ रही है। लेकिन अभी इस पर कंफर्मेशन नहीं मिला है। पिछली बार कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, तबू और राजपाल यादव अहम रोल में नजर आए थे।
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वो एक पैरालंपिक फौजी प्लेयर का रोल करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपना लुक भी बदला था और काफी मेहनत भी की थी। फिल्म असली घटना पर आधारित है।