विक्की कौशल को कैटरीना कैफ ने दिया शानदार बर्थडे सरप्राइज, वीडियो में देखिए कैसे लुटाया प्यार

    विक्की कौशल ने किस तरह से शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन पत्नी कैटरीना कैफ के साथ मनाया है। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

    <p>विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तस्वीर&nbsp;</p>

    विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तस्वीर&nbsp;

    एक्टर विक्की कौशल ने 16 मई को अपना जन्मदिन पत्नी कैटरानी कैफ के साथ न्यूयॉर्क में काफी शानदार तरीके से मनाया। इससे जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सामने आया है, जिसमें कैटरीना और विक्की कौशल केक काटते हुए और अपने दोस्तों के साथ ये पल एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में विक्की अपनी पत्नी के साथ बर्थडे का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए हैं। साथ ही विक्की के जन्मदिन सेलिब्रेशन की तमाम तस्वीरें भी इस वक्त सामने आई है, जिसमें आप इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी का नजारा देख सकते हैं।

    जो वीडियो सामने आ रही है उसमें विक्की केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें देखकर कैटरीना कैफ मुस्कारा रही हैं। विक्की कौशल के बर्थडे पर वो काफी खुश हो रही हैं। वहीं, विक्की कौशल के दोस्त उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें विक्की और कैटरीना कुछ लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में कैटरीना कैफ ने जो विक्की कौशल के लिए सजावट करवाई है वो तस्वीर सामने आई है। वहीं, एक तस्वीर में विक्की कौशल आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपने पति विक्की कौशल के जन्मदिन पर कैटरीना कैफ ने एक खास पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था-न्यूयॉर्क वाला बर्थडे। माय सिंपली पुट। तुम सबकुछ सुधार देते हो। इस पोस्ट पर विक्की कौशल ने रिप्लाई करते हुए लिखा- ये है शादीशुदा वाला बर्थडे। विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई सरदार उधम में देखा गया था। वहीं, अब वो अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी करके लौटे उज्जैन से वापस लौटे हैं। फिल्म का टाइटल फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है।

    Tags