किरण खेर कैंसर के बाद इस भयानक बीमारी का हुई शिकार, फैंस को शेयर कर दिया अपडेट

    एक्ट्रेस किरण खेर इस वक्त एक भयानक बीमारी का शिकार हो चुकी है, जिसको लेकर फैंस काफी चिंता अपनी जता रहे हैं। 

    किरण खेर कैंसर के बाद इस भयानक बीमारी का हुई शिकार, फैंस को शेयर कर दिया अपडेट

    बॉलीवुड गलियारे से जुड़ी एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। एक्टर किरण खेर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को टेस्ट करवाने की सलाह दे डाली। इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस किरण खेर के फैंस उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। 

    किरण खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा,' मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं। इसीलिए पिछले कुछ दिनों में जिस किसी ने भी मुझसे मुलाकात की थी वो अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें। किरण खेर को लेकर फैंस को ये दूसरा झटका है। ऐसा इसीलिए क्योंकि एक्ट्रेस तीन साल पहले ब्लड कैंसर से पीड़ित हुई थी। दरअसल एक्ट्रेस किरण खेर को मल्टीपल मायमोला नाम की बीमारी हुई थी, जोकि एक तरह का ब्लड कैंसर है। उन्होंने मुंबई में अपना इलाज करवाया था और फिर कैंसर को पूरी हिम्मत के साथ मात दी।

    किरण खेर जब मिली कैंसर से राहत

    एक्ट्रेस किरण खेर के प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म से की थी, जिसका नाम आसरा प्या दा था। बॉलीवुड में उन्हें पेस्तोंजी से एंट्री मिली थी। वहीं, जब किरण खेर को कैंसर से छुटकारा मिला था तो उस वक्त उनके पति अनुपम खेर काफी भावुक हो गए थे। अनुपम खेर ने अपनी बात रखते हुए कहा था , "वह एक फाइटर हैं. उन्होंने चंडीगढ़ में फिर से काम शुरू कर दिया है. वह इंडियाज गॉट टैलेंट में जज थीं. इंसान की आत्मा किसी भी चीज़ की तुलना में बहुत अधिक मजबूत होती है. छोड़ देने का ऑप्शन नहीं है. क्योंकि आप जाने जाते हैं, आप लोगों के लिए रोल मॉडल बन जाते हैं."