Liger Box Office Collection: विजय देवरकोंडा ने कार्तिक आर्यन को दी मात, जानिए फिल्म के पहले दिन की कमाई

    फिल्म लाइगर के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। जानिए फिल्म ने पहले दिन कैसे अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्म को दी मात।

    <p>फिल्म लाइगर से जुड़ी तस्वीर&nbsp;</p>

    फिल्म लाइगर से जुड़ी तस्वीर&nbsp;

    साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर जान्हवी कपूर नजर आने वाली थीं, लेकिन किस वजह के चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म ने करोड़ों रुपये की कमाई की थी।

    शुरुआती आंकाडों की माने तो इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, तेलुगू भाषा के अंदर इस फिल्म ने 24.5 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा बाकी भाषाओं की बात करें तो उसमें पहले दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की तारीफ करते हुए कई समीक्षक नजर आए हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड का फायदा फिल्म को पूरी तरह से मिल सकता है। गुरुवार यानी 25 अगस्त के दिन ये फिल्म रिलीज हुई है ऐसे में उसे एक लंबा वीकेंड कमाई के लिए मिल गया है। वहीं, लाइगर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 से आगे निकल गई है। फिल्म लाइगर ने जहां 27 करोड़ की कमाई की। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके ये बताया था कि भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसका मतलब ये कि फिल्म लाइगर फिल्म भूल भुलैया 2 से कमाई के मामले में आगे निकल गई है। 

    उम्मीदों पर नहीं खड़ी उतरी फिल्म लाइगर

    वहीं, विजय और अनन्या ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। दोनों ने फिल्म का इतना ज्यादा प्रमोशन किया कि दोनों ट्रोल भी होने लगे थे। फिल्म के रिलीज होने के बाद जो शुरुआती रिएक्शन्स सामने आए वो काफी चौंकाने वाले रहे। फिल्म का जितना बज था, फिल्म उम्मीदों पर उतनी ही खराब साबित हुई है। लाइगर को कुछ लोग फ्लॉप बता रहे हैं तो कुछ इसे डिजास्टर कह रहे हैं। दर्शकों के रिएक्शन के मुताबिक वो बहुत ही एक्साइटमेंट से थे लेकिन जब फिल्म देखने गए तो उन्हें निराशा हाथ लगी। 

    करण जौहर ने किया फिल्म लाइगर को प्रोड्यूस

    लाइगर को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए विजय ने इवेंट्स पर चप्पल भी पहनी थी और मुंबई की लोकल ट्रेन में ट्रेवल भी किया था। विजय ने फिल्म में एक बॉक्सर का रोल किया है और राम्या कृष्णन उनकी मां बनी हैं। फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को पसंद आया था। विजय देवरकोंडा का अंदाज काफी अलग था। इस फिल्म से विजय ने बॉलीवुड में कदम रखा है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में इस्तेमाल किया गया है। 

    Tags