Adipurush Song: आदिपुरुष के गाने जय श्री राम को सुन भक्ति में डूबे दिखे लोग, पूरी तरह से हुए मंत्रमुग्ध

    फिल्म आदिपुरुष का गाना जय श्री राम रिलीज किया जा चुका है। गाने को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

    Adipurush Song: आदिपुरुष के गाने जय श्री राम को सुन भक्ति में डूबे दिखे लोग, पूरी तरह से हुए मंत्रमुग्ध

    साउथ के एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर के बाद अब इसका पहला गाना भी रिलीज किया जा चुका है। गाने का नाम है जय श्री राम। इस गाने में खूबसूरती के साथ भगवान श्री राम, माता सीता, हनुमान जी और रावण से जुड़ी चीजों को बखूबी दिखाया गया है। फैंस इस गाने को काफी पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जमकर फैंस इस गाने पर रिएक्ट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

    आदिपुरुष का गाना जय श्री राम 2:39 मिनट का है। गाने में बार-बार जब जय श्री राम की गूंज उठती है तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। गाने की शुरुआत में भगवान श्री राम अपनी सेना के साथ दिखाई देते हैं।वहीं, सीता अवतार में एक्ट्रेस कृति सेनन भी बेहद ही खूबसूरत और प्यारी लग रही है। गाने में माता सीता भगवान श्री राम की प्रतीक्षा करती हुई भी नजर आती हैं। गाने में रामायण के पूरे सफर को शानदार के साथ लोगों के बीच उतारा गया है। आप भी यहां देखिए फिल्म आदिपुरुष का गाना श्री राम।

    फैंस के खड़े हुए रोंगटे

    आदिपुरुष के गाने जय श्री राम के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- भाषा के आधार पर बांटे हुए हैं लेकिन जय श्री राम के साथ जुड़े हुए हैं। रोंगटे खुड़े हो गए। दूसरे यूजर ने लिखा- पीढ़ियों तक लोगों को ये गाना याद रहेगा। पक्का सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे। तीसरे यूजर ने गाने की तारीफ में लिखा- ये गाना केवल गाना नहीं है बल्कि ये एक इमोशन है। जय श्री राम। इसके अलावा कुछ यूजर्स तो जय श्री राम कमेंट्स बॉक्स पर लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    गाने को बनाने में इनका हाथ

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने के बोल गीतकार मनोज मुंतसिर ने लिखे हैं। वहीं, गाने को डायरेक्ट करने का काम अजय-अतुल ने किया है। ट्रेलर की तरह फिल्म का ये गाना लोगों के बीच अलग ही छाप छोड़कर गया है।

    Tags