माधुरी दीक्षित ने बताया फिल्म का रिएक्शन देखने के लिए थिएटर में बुर्का पहना कर पहुंची थीं, लोग फेंक रहे थे सिक्के

    इस दौरान एक्ट्रेस ने खूब मस्ती भी की और अपनी फिल्म 'तेजाब' के पॉपुलर डांस नंबर 'एक दो तीन' को लेकर एक किस्सा भी सुना दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे गाने के दौरान ऑडियंस में बैठे लोग थिएटर पर सिक्के उछाल रहे थे।

    माधुरी दीक्षित ने बताया फिल्म का रिएक्शन देखने के लिए थिएटर में बुर्का पहना कर पहुंची थीं, लोग फेंक रहे थे सिक्के

    बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित जल्द डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। हाल में एक्ट्रेस अपनी वेबसीरीज 'द फेम गेम' को प्रोमोट करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने खूब मस्ती भी की और अपनी फिल्म 'तेजाब' के पॉपुलर डांस नंबर 'एक दो तीन' को लेकर एक किस्सा भी सुना दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे गाने के दौरान ऑडियंस में बैठे लोग थिएटर पर सिक्के उछाल रहे थे।

    एक्ट्रेस ने ये किस्सा बताया- “हर कोई मुझे बता रहा था कि मेरा गाना एक दो तीन कितना पॉपुलर हो गया था और इसे थिएटर में बड़े पर्दे पर देखना कितना मजेदार था। इसलिए मैंने तय किया कि मैं भी जाकर इसे देखूंगी। मैं चंदन सिनेमा गई जो सिंगल स्क्रीन थिएटर है। मैं व्यक्तिगत रूप से अनुभव करना चाहती थी कि भीड़ कैसे रियेक्ट करती है। हम अंदर गए और बैठ गए और मैं बुर्के में थी।’ आगे माधुरी कहती हैं- मैं एक दो तीन का इंतजार कर रही थी और जैसे ही गाना शुरू हुआ, हम आगे की सीटों पर बैठे थे और हमारे पीछे से लोग स्क्रीन की ओर सिक्के फेंक रहे थे! वह सारा पैसा हमारे सिर पर लग रहा था।’

    बता दें, 1988 में आई अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘तेजाब’ इंडियन सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म के बाद माधुरी दीक्षित रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं। इसके बाद आई उनकी सभी फिल्में खूब चली। उनके डांस परफॉरमेंस को देखने के लिए लोग थिएटर जाने लगे थे। वहीं अब इतने साल बाद एक्ट्रेस अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली इस सीरीज में माधुरी एक सुपरस्टार के किरदार में हैं। ये ‘द फेम गेम’ है जो जल्द रिलीज़ होने वाली है।

    Tags