महेश बाबू का हिंदी सिनेमा पर तीखा वार, कहा-बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता

    साउथ एक्टर महेश बाबू से जब हिंदी फिल्म करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ इस तरह से रिएक्ट किया, जिसकी उम्मीद उनके फैंस को बिल्कुल भी नहीं थी। 

    महेश बाबू का हिंदी सिनेमा पर तीखा वार, कहा-बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता

    साउथ के फेमस एक्टर महेश बाबू इस वक्त अपने एक बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर अदिवि शेष की फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च के वक्त अपने बॉलीवुड डेब्यू पर राय रखते हुए नजर आए हैं, जिसके बारे में जानने के बाद हर किसी के होश उड़ जाएंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के वक्त बताया कि उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अफॉर्ड नहीं कर सकती है, ऐसे में वो हिंदी फिल्म में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करेंगे।

    हिंदी फिल्मों को लेकर बात करते हुए साउथ के एक्टर महेश बाबू ने कहा- मुझे हिंदी फिल्मों से कई ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है कि वो लोग मुझे अफॉर्ड कर पाएंगे। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता, जो मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकती है। उन्होंने आगे कहा- मुझे जो स्टारडम और इज्जत यहां से मिली है। वो बहुत बड़ी है। यहीं वजह है मैं अपनी इंडस्ट्री छोड़कर किसी दूसरी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का नहीं सोचता हूं। मैं हमेशा फिल्म करने और बड़ा बनने के बारे में सोचता हूं। मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं।

    मेजर फिल्म से जुड़ी ये है खास बात

    फिल्म मेजर की बात करें तो वो 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है। फिल्म का निर्माणा सोनी पिक्चर्स फिल्मस इंडिया ने महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीज की मदद से किया है।

    Tags