सरकारु वारी पाटा का कलेक्शन गिरते ही बदले महेश बाबू के सुर, बोले-हिंदी फिल्म करने में एतराज नहीं

    फिल्म की कमाई में धीमी हुई रफ्तार तो महेश बाबू के बदले सुर। हिंदी फिल्मों में काम करने पर दिया अब ये जवाब। 

    सरकारु वारी पाटा का कलेक्शन गिरते ही बदले महेश बाबू के सुर, बोले-हिंदी फिल्म करने में एतराज नहीं

    बॉलीवुड में डेब्यू करने के बयान को लेकर मेहश बाबू इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी तेलुगू फिल्म सरकारु वारी पाटा बीते गुरुवार के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी चलती हुई दिखाई दे रही हैं। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन पहले से आधे से भी कम होता हुआ दिखाई दिया है।

    इसके साथ ही महेश बाबू के सुर भी बदलते हुए दिखाई दिए हैं। उनका अब ये कहना है कि उन्हें हिंदी फिल्म करने से कोई भी एतराज नहीं है। दरअसल एक्टर मेहश बाबू ने अपने बॉलीवुड में डेब्यू करने के सवाल पर कहा था, 'मैं हमेशा से तेलुगु फिल्में करना चाहता था और चाहता था कि पूरे भारत के लोग इसे देखें। और अब जब ऐसा हो रहा है तो मैं बहुत खुश हूं। मेरी हमेशा से ये मजबूत राय थी कि मेरी ताकत तेलुगु फिल्में हैं और जो इमोशन मैं समझता हूं वो तेलुगु फिल्म का इमोशन है। मैं अहंकारी लग सकता हूं, मुझे हिंदी में बहुत ऑफर्स मिले हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वे मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते। मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। तेलुगू सिनेमा में मुझे यहां जो स्टारडम और प्यार मिला है, मैंने कभी दूसरी इंडस्ट्री में जाने के बारे में नहीं सोचा। मैंने हमेशा सोचा था कि मैं यहां फिल्में करूंगा और वे बड़ी हो जाएंगी, और मेरा विश्वास अब एक वास्तविकता में बदल रहा है। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता।' 

    12 मई को महेश बाबू की फिल्म सरकारु वारी पाटा ने पहले दिन पूरे भारत में 47.40 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी। वहीं, शुक्रवार के दिन महेश बाबू की फिल्म ने पूरे देश में 16.50 करोड़ की कमाई की। यानि गुरुवार के दिन जो कमाई हुई है शुक्रवार वो एक तिहाई बताई जा रही है। शुक्रवार के दिन फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा है।

    Tags