मलाइका अरोड़ा को एक्स हसबैंड अरबाज के घर के बाहर देख फैंस को लगा अजीब, बोले- लगता है हफ्ता लेने आई है
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान की कुछ तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर के बाहर दिखी हैं।

एक्ट्रेस मालइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस के अलावा अपने स्टाइल की वजह से भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनकी जब भी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है। वो जंगल में लगी आग की तरह जबरदस्त तरीके से वायरल हो जाती है। इस बार लेकिन जो तस्वीरें मलाइका अरोड़ा की जिस जगह से सामने आई है उसे देखकर लोग खुद को कमेंट्स कर पाने से नहीं रोक पाए हैं। मलाइका अरोड़ा की हाल ही में कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है जोकि उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर के बाहर से जुड़ी हुई है।
दरअसल एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर गई हुई थी, जोकि मुंबई के ब्रांदा इलाके में मौजूद है। जो तस्वीरें मलाइका अरोड़ा की सामने आई है उसमें वो फोन पर बात करती हुई दिखाई दे रही हैं। वो इस दौरान अलग-अलग पोज में नजर आई हैं। मलाइका अरोड़ा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्राउन कलर की पैंट पहने हुए दिखाई दी। साथ ही आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ था। मलाइका को इस अंदाज में अरबाज के घर के बाहर देखकर लोग दंग रहे गए। क्योंकि इस चीज की उन्होंने उम्मीद नहीं की थी।
मलाइका अरोड़ा की इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग कई तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इतना ही अच्छा बॉन्ड है तो तलाक क्यों दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- हफ्ता लेने आई होगी। तीसरे यूजर ने लिखा कि इनका अलग ही सीन चल रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- बोर हो गई है अब अर्जुन कपूर से। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी 1998 में हुई थी। दोनों ने अपनी शादी के 19 साल बाद 2017 में तलाक ले लिया था।