शाहरुख़ की दीवानी मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू, 5 साल कर चुकी हैं थिएटर; भंसाली के साथ करना चाहती हैं फिल्म!

    मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू ने अपने एक्टिंग प्लान्स के बारे में खुलकर बताया है और कहा है कि उन्होंने 5 साल थिएटर किया है और एक्टिंग ज़रूर करना चाहेंगी क्योंकि ये उनका सपना है... 

    शाहरुख़ की दीवानी मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू, 5 साल कर चुकी हैं थिएटर; भंसाली के साथ करना चाहती हैं फिल्म!

    हरनाज़ कौर ने कुछ ही दिन पहले मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर, भारत का नाम दुनिया भर में ऊंचा किया है। हरनाज़ को इस जीत पर भारत की पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने दिल खोलकर बधाई दी। 

    पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकीं हरनाज़ के जीतने के कुछ देर बाद ही, जनता में ये जिज्ञासा पैदा हो गई कि क्या वो एक्टिंग में अपना हाथ आजमाएंगी? एक ताज़ा इंटरव्यू में हरनाज़ ने जो कुछ कहा उसे सुनकर ये मान लेना चाहिए कि अगर हरनाज़ जल्द ही बॉलीवुड आ पहुंचें तो कोई बाई बात नहीं होगी। 

    ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हरनाज़ ने बताया कि वो प्रोफेशन से एक्टर ही हैं और उन्होंने 5 साल थिएटर किया है। हालांकि, एक्टिंग के प्लान्स को लेकर उन्होंने कहा कि वो कभी कुछ प्लान नहीं करतीं। उन्होंने आगे कहा, “लेकिन अगर मौका मिले तो, मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगी, क्योंकि ये मेरा सपना रहा है।” 

    जब उनसे पूछा गया कि क्या वो किसी ख़ास डायरेक्टर या एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं? तो हरनाज़ ने कहा कि वो ‘पद्मावत’ डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। “मुझे उनका काम करने का तरीका, उनकी क्वालिटी, उनकी आर्ट, फीलिंग और उनकी हर फिल्म और काम में जितनी डिटेल होती है वो बहुत पसंद है” हरनाज़ ने बताया। 

    फेवरेट एक्टर की बात करें तो, हरनाज़ ने शाहरुख़ खान को लेकर जब बात करना शुरू किया तो समझ आ गया कि वो ‘रईस’ एक्टर की कितनी दीवानी हैं। उन्होंने कहा कि शाहरुख़ ने जितना हार्डवर्क किया है और अभी कर रहे हैं, वो अद्भुत है। 

    लेकिन इसके बावजूद वो ज़मीन से जुड़े रहे और उन्होंने कामयाबी को बहुत अच्छे से मैनेज किया। “और अपने हर इंटरव्यू में वो जिस तरह से बात करते आ रहे हैं, उससे मुझे बहुत प्रेरणा मिली है, कि आपका रवैया ही सबकुछ है और यही आपको आगे लेकर जाएगा। वो एक शानदार आर्टिस्ट हैं और शानदार इन्सान” हरनाज़ ने कहा।

    Tags