Mother's Day: बेबी बंप को गर्व के साथ फ्लॉन्ट करती दिखीं पत्नी उपासना, बोली- शादी बचाने के लिए मां नहीं बनी
एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं।
आज सब जगह पर इस वक्त मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। हर कोई अपनी मां को इस दिन स्पेशल फील करवाने के लिए कई तरह के चीजें कर रहा है। वहीं, साउथ एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना अपनी प्रेग्नेंसी का तीसरा ट्राइमिस्टर एंजॉय कर रही है। वो शादी के 10 साल बाद मां बनने जा रही हैं। ऐसे में उन्होंने मदर्स डे के खास मौके पर फैंस के बीच अपनी एक बेहद ही प्यारी सी पोस्ट शेयर की है। तस्वीर में वो अपना बेबी बंप दिखाती हुई नजर आई हैं। उन्होंने इसको लेकर खुशी भी जताई है साथ ही इस बात का भी जिक्र किया है कि वो किसी के दबाव में आकर मां नहीं बनी है। इसको लेकर गर्व जताते हुए उन्होंने एक लंबा सा पोस्ट शेयर किया है।
साउथ के एक्टर उपासना कमिनेनी ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे सभी सही कारणों से मातृत्व अपनाने पर गर्व है। मैंने ऐसा समाज की उम्मीदों में फिट होने के लिए नहीं किया। मां बनने का मेरा फैसला हमारी विरासत को आगे बढ़ाने या फिर अपनी शादी को बचाने की कोशिशों से प्रेरित नहीं था। मैंने बच्चे को जन्म देने का फैसला उस वक्त किया जब मैं अपने बच्चे को बिना किसी शर्त, प्यार और देखभाल करने के लिए भावनात्मक रूप से तैयार थीं। मैंने ये फैसला तब किया जब मेरा बच्चा उसकी ओवरऑल ग्रोथ के लिए परफेक्ट होगा। मैं गर्व से अपना पहला #मदर्सडे मना रही हूं।'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपासना सिंह एक नहीं बल्कि कई बार बेबी शावर पार्टी रख चुकी है। उसके अलावा इसी साल उन्होंने अपनी शादी की 10वीं सालगिराहा भी मनाई थी। शानदार सफर एंजॉय करने के बाद ही इस कपल ने अपने माता-पिता बनने की जानकारी लोगों तक दी थी। फैंस इस खबर को पाने के बाद काफी ज्यादा खुश हुए थे।