अल्लू अर्जुन की जबरा फैन हैं धोनी की पत्नी साक्षी, हिंदी डबिंग में देखी हैं सारी फिल्में

    एमएस धोनी की पत्नी हैं अल्लू अर्जुन की बड़ी फैन, बड़े होते हुए देख डाली थीं सारी हिंदी डबिंग वाली फिल्में

    अल्लू अर्जुन की जबरा फैन हैं धोनी की पत्नी साक्षी, हिंदी डबिंग में देखी हैं सारी फिल्में

    एमएस धोनी और साक्षी धोनी ने धोनी एंटरटेनमेंट नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। इसके जरिए दोनों अपनी पहली फिल्म लेट्स गेट मैरिड यानी एलजीएम नाम की फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में एक परिवार की हल्की फुल्की कहानी दिखाई जाएगी। चूंकि ये एक तेलुगू फिल्म है तो फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया साक्षी से पूछा भी कि क्या उन्होंने तेलुगू फिल्में देखी हैं? इस पर उन्होंने बताया कि वो अल्लू अर्जुन की फैन हैं और उन्होंने उनकी सारी हिंदी डब फिल्में देखी है। उन्होंने बताया कि वो अल्लू अर्जुन की जबरा फैन हैं।

    साक्षी ने बोला, ''आप जानते हैं कि मैंने अल्लू अर्जुन की सभी फिल्में देखी हैं। यह सब। लेकिन, मुझे नहीं लगता कि तब नेटफ्लिक्स या हॉटस्टार था। यह सब यूट्यूब पर, गोल्डमाइन प्रोडक्शंस पर था। वे सभी तेलुगू फिल्में हिंदी में डालते थे। इसलिए बड़े होते हुए, मैंने अल्लू अर्जुन की सभी फिल्में देखीं और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं।"

    बज है कि एमएस धोनी अपनी फिल्म एलजीएम में कैमियो भी कर सकते हैं। हालांकि इस पर धोनी ने कुछ खुलकर नहीं बोला है। उन्होंने बस ये कहा है कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसे वो अपनी बेटी के साथ देख सकते हैं। उन्होंने एक इवेंट पर कहा था, '''इस फिल्म के कलाकारों ने शानदार काम किया है और यह बेहद साफ-सुथरी और फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। मैं इसे अपनी बेटी के साथ देख सकता हूं। वह 8 साल की है, लेकिन वह इसे देख सकती है।''  

    एलजीएम (लेट्स गेट मैरिड) में हरीष कल्याण और इवाना लीड रोल में हैं। जबकि एक्ट्रेस नादिया, योगी बाबू और मिर्ची विजय अहम रोल मे हैं। फिल्म को रमेश थमिलमानी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी एक फैमिली मैन के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी होने वाली पत्नी और मां के बीच में तालमेल बिठाने की कोशिश करता है। ये फिल्म रोमांस, कॉमेडी और ट्विस्ट से भरपूर है। 

    Tags