सलमान खान ने पड़ोसी पर किया था मानहानि का केस, कोर्ट ने सुनाया दिया ये फैसला

    जज अनिल एच लद्दाद ने सलमान खान की याचिका पर केतन कक्कड़ को अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।

    सलमान खान ने पड़ोसी पर किया था मानहानि का केस, कोर्ट ने सुनाया दिया ये फैसला

    बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और उनके कोर्ट कचहरी के मामले अक्सर खबरों में बने रहते हैं। विवादों से उनका पुराना संबंध हैं। पिछले दिनों उनके पनवेल फार्म हाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ नाम के बुज़ुर्ग दंपत्ति ने एक्टर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाये थे। पड़ोसी कक्कड़ ने यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर के खिलाफ भी काफी कुछ बोला था। इसी मामले में के खिलाफ सलमान ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था।ये मामला मुंबई सिटी सिविल कोर्ट में चल था। शुक्रवार शाम इस मुकदमें पर फैसला सुनाते हुए जज अनिल एच लद्दाद ने सलमान खान की याचिका पर केतन कक्कड़ को अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।

    बताया जा रहा है कि केतन कक्कड़ ने 1996 में सलमान के पनवेल फार्म हाउस के बगल में साढ़े 27 लाख में जमीन खरीदी थी। इस जमीन के लिए सलीम खान से भी अनुमति ली गई थी। अब जब दम्पति इस जमीन पर अपना आशियाना बनवाना चाहते थे तो उन्हें खान परिवार की तरफ से तंग किया जा रहा है। कक्कड़ दंपत्ति ने आरोप लगाया है कि सलमान ने पनवेल फार्म हाउस के पास गेट लगा दिया है जिससे वो अंदर नहीं जा पा रहे हैं। वहीं उन्होंने एक्टर पर बिजली काटने का भी आरोप लगाया है। कक्कड़ की तरफ से कहा गया है की उनके आस पास के बंगले में बिजली है। सलमान खान के घोड़ों के तबेले में भी लाइट लगाई गई है लेकिन उन्हें बिजली नहीं दी जा रही।जमीन का मालिक होने के बाद भी वो बुनियादी सुविधाओं के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। हालांकि, एक्टर ने ये आरोप लगाया है कि ये उनकी छवि ख़राब करने के लिए किया जा रहा है।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 15 की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। एक्टर जल्द कैटरीना कैफ के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यहां फिल्म ‘टाइगर 3’ के अगले शेड्यूल की शूटिंग की जानी है।

    Tags