नसीरुद्दीन शाह ने कहा- ‘रिफ्यूजी थे मुग़ल, भारत को बनाना चाहते थे घर’; ट्रोल्स बोले- “ये गुनाह है”!
वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बेधड़क बयानों के लिए जाने जाते हैं; और इन बयानों के कारण ट्रोल होने के लिए भी! और वो ये कारनामा फिर से कर बैठे हैं...
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर विवाद
बॉलीवुड के वेटरन और टॉप क्लास एक्टर्स में से एक नसीरुद्दीन शाह साहब एक बार फिर से पंगे में आ गए हैं। और इस बार भी कारण उनकी कोई फिल्म या शो नहीं, बल्कि उनका बयान ही है। जैसा कि हम जानते हैं कि भारत का इतिहास इस साल सोशल मीडिया पर डिबेट के सबसे पॉपुलर चैप्टर्स में से एक रहा है।
अब जब 2021 ख़त्म होने जा रहा है तो नसीरुद्दीन शाह ने इस चैप्टर में एक और पैरा जोड़ दिया है। एक नए इंटरव्यू क्लिप में वो कहते नज़र आ रहे हैं कि मुग़ल ‘रिफ्यूजी’ थे।
द वायर के एक इंटरव्यू में ‘अ वेडनसडे’ स्टार नसीर साहब, भारतीय संस्कृति, आर्किटेक्चर और बाकी चीज़ों में मुगलों के योगदान गिना रहे थे। और इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुग़ल असल में भारत को अपना घर बनाना चाहते थे। बस उनके इतना कहने की देर थी कि पिछले 2 साल से सुपर-एक्टिव चल रहे ट्रोल्स नौकरी पर लग गए और उन्होंने ट्विटर पर अपना रंगारंग कार्यक्रम शुरू कर दिया।
अब आजकल सोशल मीडिया पर चाहे कुछ हो, लेकिन इस सब में एक डिपार्टमेंट बहुत मज़बूत हो जाता है और वो है मीम्स का। कुछ ट्रोल्स ने नसीर साहब की बात की आलोचना करते हुए कर्रे मीम्स से जवाब दिया। लेकिन वहीं कुछ लोगों को सच में गुस्सा भी आयाऔर उन्होंने सीरियसली, नसीरुद्दीन शाह के बयानों से नाराजगी भी जताई।
इस वायरल क्लिप में नसीर साहब कह रहे हैं कि मुगलों के किए अत्याचारों को हर समय बिना मतलब हाईलाइट किया जाता है। उन्होंने कहा, हम ये भूल जाते हैं कि मुग़ल वो लोग हैं जिन्होंने इस देश में अपना योगदान दिया। ये वो लोग हैं जो देश में कभी न मिटने वाले स्मारक छोड़ गए, जो डांस, म्यूजिक, पेंटिंग और साहित्य की परम्परा छोड़ गए।
अब ये तो तय है कि उनके बयान जनता में सही नहीं उतरे हैं। हाल ही में नसीर साहब, दिवंगत राजेश खन्ना को ‘ख़राब एक्टर ‘ बताने के लिए एभि विवादों में आ गए थे।