नवजोत सिद्धू को कपिल शर्मा शो में नहीं मिला कम, तो इस जगह लोगों को करेंगे एंटरटेन

    ठोको ताली! अपने इस काम में वापस लौट रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू

    नवजोत सिद्धू को कपिल शर्मा शो में नहीं मिला कम, तो इस जगह लोगों को करेंगे एंटरटेन

    नवजोत सिंह सिद्धू सिर्फ खेल जगत का ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट जगत में भी जाना माना नाम हैं। कपिल शर्मा शो में उनके पंच और शायरी को लोग आज भी मिस करते हैं। उनकी जगह जब से अर्चना पूरन सिंह ने ली है, तब से सिद्धू की शो में वापसी नहीं हुई। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू अब दोबारा दुनिया की नजरों में आना शुरू होंगे। उन्होंने एक बार फिर से अपने बेबाक अंदाज की शुरुआत की है।

    दरअसल पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अपनी कमेंट्री की दुनिया में लौट रहे हैं। यहां भी उनके कमेंट्री सबसे हटकर हुआ करती थी। जिसे लोग मिस कर रहे थे और चाह रहे थे कि सिद्धू वापस आएं। अब कपिल शर्मा के शो में तो नहीं लेकिन सिद्धू अपनी कमेंट्री की दुनिया में वापस आ गए हैं। आईपीएल 2024 के क्रिकेट मैचों में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी दिलचस्प अंदाज वाली कमेंट्री करेंगे।

    स्टार्स स्पोर्ट्स ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात का ऐलान किया है। सिद्धू चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयाल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में अपनी आवाज का जादू दिखाएंगे। ये मैच 22 मार्च को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

    सिद्धू की वापसी से लोग काफी एक्साइटेड हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''वाह पुराने दिन लौट आए।'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''मजा आ गया... सिद्धू पाजी बैक और इन फ्लेवर कोई मैच नहीं कर सकता।'' इसी तरह एक और ने कहा, ''इस बंदे के लिए देखना (मैच) पड़ेगा।''

    नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडिया के लिए साल 1983 से लेकर 1998 तक मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट और 136 वनडे मैच खेले। टेस्ट मैच में इस राइट हैंड के बैटमैन ने 3202 रन बनाए जबकि वनडे में 4413 का स्कोर था। अपने करियर में सिद्धू ने 15 सेंचुरी और 48 हाफ सेंचुरी लगाई थी।

    Tags