नवाजुद्दीन सिद्दीकी पत्नी आलिया से इस शर्त पर झगड़ा सुलझाने को हुए तैयार, जानिए क्या है अपडेट

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी पत्नी संग झगड़े से हुए परेशान, सेटलमेंट के लिए इस शर्त पर हुए राजी

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी पत्नी आलिया से इस शर्त पर झगड़ा सुलझाने को हुए तैयार, जानिए क्या है अपडेट

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया का मामला पिछले दिनों काफी गर्मा चुका है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि नवाज और उनके परिवार ने उन्हें और उनके बच्चों को घर से निकाल दिया है और अब उनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं। उनका बेटा सड़क पर रो भी रहा था। लेकिन नवाजुद्दीन की तरफ से कहा गया है कि वो हर महीने अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए पैसे देते हैं और मुंबई में आलिया के लिए एक फ्लैट भी लेकर दिया था। लेकिन ये मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा।

    अब नवाजुद्दीन की तरफ से कहा जा रहा है कि वो मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें उनके बच्चों से मिलने दिया जाए क्योंकि उनका कहना है कि उन्हें उनके बच्चों शोरा और याानि से मिलने नहीं दिया जाता। एक्टर बोल चुके हैं कि इस सबकी वजह से उनके बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है।

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज के एडवोकेट प्रदीप थोराट ने बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा है, ''यही वजह है कि हेबियस कॉर्पस दायर की गई थी। मुझे इस याचिका में मिलने वाली सीमित राहत के बारे में पता है। एक्टर ने अपने बच्चों को फिजीकली नहीं देखा है। यह उनकी बड़ी चिंता है। इसके बाद मैं याचिका वापस लूंगा।'' प्रदीप थोराट ने ये भी बताया कि नवाज के परिवार ने आलिया पर एफआईआर दर्ज कराई है और आलिया की तरफ से एफआईआर रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दी गई थी। इस मामले में पहले 14 मार्च को सुनवाई हुई और अब 27 मार्च को होगी। दोनों पक्ष इस मौके पर जज के चेंबर में मुलाकात कर सकते हैं।

    हालांकि आलिया के वकील ने भी अपना बयान दिया और कहा, ''मेरे क्लाइंट मामले को सुलझाने के लिए तैयार हैं। जब वो बच्चों के साथ एक्टर की मां के घर रह रही थीं तो यह कैसे संभव है कि उन्हें नहीं पता कि वो कहां है। वो अपने बच्चों से मिलने के लिए आजाद हैं। वो खुद ही उनसे नहीं मिल रहे हैं।''

    Tags