अब जाकर अर्चना गौतम ने दिखाया अपने साथ हुई मारपीट और बद्सलूकी का सबूत, ऐसे दबाई गई थी उनकी आवाज

    अर्चना गौतम दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में महिला आरक्षण बिल पास होने की बधाई देने पहुंची थी। बधाई देने के बाद अर्चना अपने पिता के साथ बाहर आई तो वहां मौजूद भीड़ में उनके साथ बदसलूकी की 

    अब जाकर अर्चना गौतम ने दिखाया अपने साथ हुई मारपीट और बद्सलूकी का सबूत, ऐसे दबाई गई थी उनकी आवाज

    बिग बॉस का जाना माना चेहरा बन चुकी अर्चना गौतम के साथ हाल ही में दिल्ली के जनपद मार्ग में बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ है। अर्चना ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से खुद भी फैंस के साथ शेयर किया है। बताया जा रहा है कि अर्चना गौतम दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में वहां के सीनियर नेताओं को महिला आरक्षण बिल पास होने की बधाई देने पहुंची थी। बधाई देने के बाद जैसे ही अर्चना अपने पिता के साथ बाहर आई तो वहां मौजूद भीड़ में उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें और उनके पिता को पीट दिया। जिससे उनके पिता को कई चोटें भी आई।

    वहां मौजूद भीड़ ने उनके पिता के साथ उनके ड्राइवर और उनके उन्हें भी पीटा। इसके बाद अर्चना काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रही हैं। अर्चना ने कहा कि यह मामला किसी ऑन रोड रेप से कम नहीं है। आज तो मुझे इस भारी भीड़ का सामना करना पड़ा जिसने मेरे, मेरे पिता और मेरे ड्राइवर की पिटाई कर दी कल को मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। उन्होंने यह बात अपने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर शेयर की। जिसमें वह अपने फैंस के साथ जुड़कर अपने दिल की फीलिंग को शेयर कर रही थी। उन्होंने अपने इस लाइव वीडियो को कांग्रेस की सीनियर लीडर प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे को टैग किया है। अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर कोई आवाज उठाता है तो इतने बड़े-बड़े नेता उसकी आवाज को दबाने का काम करते हैं। अगर किसी लड़की के साथ कुछ गलत हो जाता है या किसी लड़की का मर्डर हो जाता है तो यही नेता प्रोटेस्ट करने लगते हैं उनकी आवाज को उठाने लगते हैं लेकिन आज कहां है वह नेता। अर्चना अपने इस लाइव वीडियो में काफी ज्यादा रोती हुई नजर आ रही थी अर्चना ने अपने पिता के साथ और अपने ड्राइवर के साथ हुए इस बर्ताव को लेकर काफी ज्यादा गुस्सा दिखाया। 

    उन्होंने इंस्टाग्राम पर मारपीट से रिलेटेड एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बोला कि देखिए की किस तरह से मुझे करने के लिए बोला गया है। दिल्ली जनपद जैसी जगह पर कुछ भीड़ आ करके मुझे, मेरे पापा को और मेरे ड्राइवर को मारती है। उन्होंने कहा कि शर्म करो महिला कांग्रेस की औरतों और संदीप सिंह। अकेली महिला पर महिलाओं से ही वार कराते हो।

    Tags