नुक्कड़ फेम समीर खक्कड़ का इस वजह से हुआ निधन, भाई ने दी जानकारी

    नुक्कड़ एक्टर समीर खक्कड़ की तबियत पिछले कुछ दिनों पहले से ही खराब चल रही थी...

    नुक्कड़ फेम समीर खक्कड़ का इस वजह से हुआ निधन, भाई ने दी जानकारी

    एक्टर समीर खक्कड़ अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने 71 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत में सन्नाटा छा गया है। समीर का सबसे ज्यादा दूरदर्शन के सीरियल नुक्कड़ के लिए जाना जाता था। उन्होंने इस सीरियल में एक शराबी किरदार खोपड़ी का किरदार किया था। समीर ने सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड और रीजनल फिल्मों में भी काम किया। उनके हर एक किरदार अपनी अलग छाप छोड़ते थे। 

    समीर के निधन की खबर उनके भाई ने गणेश खक्कड़ ने कंफर्म की है। भाई ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि समीर खक्कड़ की तबियत पिछले काफी दिनों से खराब थी। उन्हें सांस लेने में परेशानी होती थी। मंगलवार को उन्हें फिर परेशानी हुई तो उन्हें मुंबई में बोरिवली स्थित एसएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत बिगड़ता देख डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। लेकिन उनके मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गए और बुधवार सुबह 4.30 बजे पता चला कि समीर अब हमारे बीच नहीं रहे। समीर का अंतिम संस्कार आज यानी बुधवार को ही किया जाएगा।

    समीर ने नुक्कड़ के अलावा मनोरंजन और शाहरुख खान स्टारर सीरियल सर्कस में भी काम किया था। इसके अलावा एक्टर 'परिंदा', 'ईना मीना डीका', 'दिलवाले', 'राजा बाबू', 'आतंक ही आतंक', 'रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ़', 'अव्वल नंबर', 'प्यार दीवाना होता है' और 'हम हैं कमाल के' नाम की फिल्मों में नजर आए थे। 

    समीर ने अपने करियर में कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और यूएस में जाकर रहने लगे थे। हालांकि बाद में वो इंडिया आए और उन्होंने फिर से फिल्मों में काम किया। उन्हें तब सलमान खान की फिल्म जय में फिर से पहचाना गया। उनका रोल अलग से ही जाना गया था। वैसे आखिरी बार उन्हें शाहिद कूपर और राशि खन्ना स्टारर वेब सीरीज फर्जी में देखा गया था।  

    Tags