शादी-सगाई की खबरों पर परिणीति चोपड़ा ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, राघव चड्ढा संग रिश्ते का बताया सच
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग अपने रिश्ते को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। फैंस उनकी बात को लेकर हैरान हो रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग उनकी शादी और अफेयर की खबरें इस वक्त जोरों पर है। दोनों को साथ में कई बार पब्लिक जगहों पर स्पॉट किया जा चुका है। लेकिन आखिरकार एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
दरअसल एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने और राघव के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कई बाते रखी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा-सही मायने में इस सवाल का जवाब बहुत मुश्किल है क्योंकि आपके विषय में हर कुछ मीडिया के जरिए दुनिया के सामने आ जाती है। हम खुद को, अपने चेहरे को और अपने नाम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हालांकि मेरी लाइफ के बारे में बात करने और कभी कभी बेहद पर्सनल और इनसल्टिंग होने की लाइन क्रॉस करने के बीच एक थिन लाइन होती है। अगर कभी ऐसा कुछ हुआ तो मैं बता दूंगी और बोलने की जरूरत नहीं होगी तो मैं नहीं बोलूंगी।
राघव चड्ढा के साथ परिणीति चोपड़ा का नाम इस कदर जोड़ा जा रहा था कि जब भी परिणीति कहीं भी स्पॉट की जाती तो उनसे शादी को लेकर ही सवाल किया जाता। इतना ही नहीं जो भी तस्वीर वो सोशल मीडिया पर शेयर करती इस पर भी फैंस राघव चड्ढा का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाते हुए दिखाई देते। हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो कमाल की नजर आ रही थीं। उन्होंने अलग-अलग आउटफिट के साथ-साथ अलग अंदाज से फैंस को इंप्रेस करने का काम किया था। परिणीति चोपड़ा फिलहाल कोई खास प्रोजेक्ट नहीं कर रही है। उन्होंने कई फिल्में की लेकिन उन्हें जबरदस्त सफलता कम ही मिल पाई।