पीएम मोदी वाले गाने Abundance in Millets को भी मिला ग्रैमी नॉमिनेशन, जानें गाने में क्या है खास?

    Abundance in Millets गाने को मिला ग्रैमी नॉमिनेशन, पीएम मोदी ने लिखावाया था ये गाना

    पीएम मोदी वाले गाने Abundance in Millets को भी मिला ग्रैमी नॉमिनेशन, जानें गाने में क्या है खास?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं और उनमें से उनका एक प्रयास ये भी है कि भुखमरी खत्म की जाए। इसके चलते पीएम मोदी ने ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर फालू शाह को बाजरे पर एक गाना लिखने और बनाने का काम सौंपा था। फालू शाह और उनके पति गौरव शाह ने बाजरा पर 'अबन्डेंस इन मिलेट्स' नाम का गाना लिखा। उन्होंने इस गाने का गाया भी। जिसे उन्होंने 16 जून को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स का जश्न मनाने के लिए रिलीज किया। 

    अब इस गाने को ग्रैमी 2024 में नॉमिनेशन मिला है। खास बात यह है कि गाने में खुद पीएम मोदी भी नजर आए हैं। इसमें एक पीएम मोदी का भाषण दिखाया गया है जिसे पीएम मोदी ने खुद लिखा था। दरअसल इस गाने को लिखने का आइडिया भी खुद पीएम मोदी ने दिया था। फालू शाह ने इस गाने के बारे में बताया कि पीएम मोदी ने कहा था, ''मैं चाहता हूं कि आप मिलेट्स पर एक गाना लिखें। आप एक ग्लोबल म्यूजिशियन हैं। इसलिए ये गाना उन किसानों तक पहुंचेगा जो छोटे गांवों में मिलेट्स उगाएंगे। कम बारिश वाली जगहों में छोटे किसानों को फायदा होगा। अनाज का निर्यात किया जा सकेगा जिससे दुनिया में भूख मिटाने में मदद मिलेगी।''

    बता दें कि फालू शाह को साल 2022 में ग्रैमी अवॉर्ड मिल था। उनको 'ए कलरफुल वर्ल्ड' के लिए बेस्ट चिल्ड्रन्स म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया था। फाल्गुनी शाह ग्रैमी अवॉर्ड मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची थीं और यहीं पर पीएम मोदी ने उनसे ये गाना लिखने लिए का था, जिसे आज ग्रैमी के लिए चुना गया है।

    Tags