आरआरआर-द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को पीएम मोदी ने दी ऑस्कर जीतने पर बधाई, बोले- आने वाले कई सालों...

    आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर जीतने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने दोनों के लिए अलग-अलग ट्वीट भी किए हैं। 

    आरआरआर-द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को पीएम मोदी ने दी ऑस्कर जीतने पर बधाई, बोले- आने वाले कई सालों...

    भारत का दिन आज के लिए ऑस्कर के मंच पर बेहद ही ज्यादा खास रहा। फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। वहीं, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है। आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स की इस शानदार जीत के बाद पूरा भारत इस वक्त खुशी का जश्न मना रहा है। एंटरटेनमेंट से लेकर राजनीति की दुनिया से जुड़ा हर एक बड़ा व्यक्ति इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दिया है। खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर जीतने पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी है। 

    आरआरआर के गाने नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा, "नाटू नाटू की लोकप्रियता अब ग्लोबल हो गई है। यह ऐसा गाना बन गया है, जिसे आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा। टीम को बधाई हो।" इसके अलावा द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर जीतने पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अर्थ स्पेक्ट्रम, गुनीत मूंगा और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को इस सम्मान के लिए बधाई। उनके इस काम ने बड़े ही आश्चर्यजनक रूप से प्रकृति पर प्रकाश डाला है।" पीएम मोदी के इन ट्विट्स पर फैंस अपना रिएक्शन भी देते हुए दिखाई दिए हैं। आप भी यहां देखिए पीएम मोदी के दोनों ट्विट्स।

    ऑस्कर की शानदार जीत से पहले फिल्म आरआरआर ने अपने नाटू-नाटू गाने की वजह से गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था। इसके अलावा ट्विटर पर कांग्रेचुलेशन इंडिया ट्रेंड कर रहा है। इसी के जरिए लोग इन दोनों ऑस्कर अवॉर्ड की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड के वक्त आरआऱआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स टीम के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं।

    Tags