पूनम पांडे के घर में लगी भयानक आग, मेड ने चलाया दिमाग और बच गई इस खान की जान

    पूनम पांडे ने घर में आग लगने के बाद दिया अपडेट, बहन के घर पर है फिलहाल ठिकाना

    image

    एक्टर और मॉडल पूनम पांडे के घर में एक बड़ा हादसा हो गया लेकिन गनीमत ये रही कि सभी सही सलामत हैं। पूनम एक हाई राइज बिल्डिंग में रहती हैं और उनके फ्लैट में आग लग गई थी। इसकी वजह से उनके घर में काफी भारी नुकसान हुआ। उनका बेडरूम पूरी तरह से चल गया है। जब आग लगी तो पूनम पांडे घर में नहीं थीं। उनकी हाउसहेल्प और उनका डॉग घर में थे। हाउसहेल्प ने हिम्मत दिखाते हुए पूनम के डॉग सीजर को बचा लिया है। 

    एक सोसाइटी बॉय ने इस काम में हाउसहेल्प की मदद की और उसने ही फायर ब्रिगेड को बुलाया था। सीजर को उनकी छोटी बहन के पास रखा गया है और पूनम खुद भी इस वक्त अपनी छोटी बहन के घर पर हैं। वहीं फायर डिपार्टमेंट आग लगने की वजह का पता लगाने में जुटे हैं।

    पूनम पांडे ने भी आग लगने के बाद सोशल मीडिया पर अपना अपडेट दिया है। उन्होंने बताया, ''आज रात मेरे घर में आग लग गई। मेरा बेटा (सीज़र) ठीक है। मैं ठीक हूं। मुझे बहुत सारे फोन आए। आपकी सारी चिंता दिखाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं ठीक हूं, मैं ठीक हूं हमेशा की तरह। कुछ नहीं हुआ। थैंक्यू यूनिवर्स।" उन्होंने इसके अलावा दो और वीडियो शेयर की हैं। एक में वो अपनी बहन और डॉग को दिखा रही हैं तो एक अगली वीडियो में एक्ट्रेस ने अपना बेडरूम दिखाया है जो जलकर एकदम खाक हो गाय है।

    पूनम पांडे अपने हॉट अवतार के लिए जानी जाती हैं। वैसे तो एक्ट्रेस कई प्रोजेक्ट्स जैसे कि म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। लेकिन आखिरी बार उन्हें लॉक अप में देखा गया था और उन्होंने उस समय खूब लाइम लाइट बटोरी थी। एक्ट्रेस ने अपने आप को सेफ रखने के लिए ऑडियंस से गुजारिश की थी कि वो अगर उन्हें सेव कर लें तो वो कैमरा के सामने अपनी टीशर्ट उतार देंगी और उन्होंने ऐसा किया भी था। 

    Tags