प्रभास और पूजा हेगड़े की 'राधे श्याम' रिलीज़ से पहले बनीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जानिए कैसे

    'राधे श्याम' को लेकर शुरू से ही एक्साइटमेंट और ऑडियंस के बीच चर्चा देखी जा सकती थी। अब इसका फायदा फिल्म को मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही करोड़ों का बिज़नस तय कर दिया था।

    प्रभास और पूजा हेगड़े की 'राधे श्याम' रिलीज़ से पहले बनीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जानिए कैसे

    बाहुबली प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। अब इतने लंबे इंतजार के बाद फिल्म 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी वाले थिएटर्स में रिलीज़ हो गई है। पहले कुछ रिव्यू की माने तो फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 'राधे श्याम' को लेकर शुरू से ही एक्साइटमेंट और ऑडियंस के बीच चर्चा देखी जा सकती थी। अब इसका फायदा फिल्म को मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही करोड़ों का बिज़नस तय कर दिया था।

    सूत्रों के अनुसार, 'राधे श्याम' ने स्क्रीन पर आने से पहले ही अपने प्रोड्यूसर्स के लिए अच्छी खासी कमाई कर ली है। कहने की जरूरत नहीं है कि प्रभास के फैंस अपने पसंदीदा स्टार को स्क्रीन पर देखने के जबरदस्त इंतजार में थे। अब इसका असर भरे हुए थिएटर में दिख रहा है। फिल्म ने सैटेलाइट, डिजिटल और संगीत सहित अपने नॉन ड्रामेटिक अधिकारों से भारी कमाई की है।

    अब जबकि 'राधे श्याम' प्रभास की फिल्म है, जिसमें वो पहली बार पर्दे पर palmist की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। यह एक फायदेमंद सौदा ही है। साथ ही, अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होना भी फिल्म के लिए एक लाभदायक कदम माना जा रहा है, जिससे यह एक पैन इंडिया फिल्म बन जाती है। इसी तरह, हिंदी ऑडियंस और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए दो संगीत एल्बम भी प्रोड्यूसर्स के लिए एक एक्स्ट्रा बोनस है।

    वैसे ये पहली बार है, जब प्रभास को किसी फिल्म में ऐसे अनोखे किरदार में देखा गया है, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन ने सूत्रधार के रूप में अपनी आवाज दी है। साथ ही फ़िल्म में कमाल के स्पेशल इफैक्ट्स भी दिखाई देंगे। फिल्म में इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद के खूबसूरत विसुअल सीन्स देखने मिलने वाले हैं, जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री जबरदस्त है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने 'राधे श्याम' को यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन प्रस्तुत किया है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित है। जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है, जो की आज रिलीज हो गई गई है जिसे ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।

    Tags