अपनी इस हरकत की वजह से आज भी प्रियंका चोपड़ा होती है शर्मिंदा, भुला देना चाहती है वो शर्मनाक याद

    प्रियंका चोपड़ा हाल ही में एक शर्मनाक हरकत के बारे में अपनी बात रखती हुई दिखाई दी, जिसे वो अपनी जिंदगी में भुला देना चाहती है।

    <p>प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी तस्वीर&nbsp;</p>

    प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी तस्वीर&nbsp;

    बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने काम से लोगों का दिल जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा लोगों के बीच हमेशा छाई रहती हैं। वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बिना किसी परेशानी के लोगों के सामने रखती हुई दिखाई देती है। हाल ही में प्रियंका द लैटिश शो विद मो गिलिन में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे शर्मनाक पल के बारे में खुलकर बात रखी, जिन्हें वो भूला देने चाहती है। उनके साथ आखिर क्या हुआ आइए हम आपको बताते हैं। 

    द लैटिश शो विद मो गिलिन में शामिल होने के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने उस याद के बारे में बात करते हुए कहा,', 'मैंने एक बार लोगों के बीच में फार्ट किया था. मैं ये मेमोरी भूलना चाहूंगी।' एक्ट्रेस ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, 'कोई नहीं जानता था मैंने लंच में मैक्सिकन फूड खाया था। मैं किसी बात से इनकार नहीं कर रही हूं।' इंस्टाग्रामा पर इंटरव्यू से एक क्लिप को इंस्टाग्राम पर एक फैन द्वारा शेयर किया गया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, "रिलेटेड।" उस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, "नहीं प्रियंका तुम इतनी नादान कैसी हो सकती हो?'

    नाक की सर्जरी के बाद बदली जिंदगी

    हाल ही में, प्रियंका ने अपनी नाक की सर्जरी के बारे में बात की, जिसने उन्हें एक "गहरे डिप्रेशन" में डाल दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि ये हादसा 2000 में मिस वर्ल्ड पेजेंट जीतने के तुरंत बाद हुआ था। हॉवर्ड स्टर्न शो पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,'ऐसा हुआ, और मेरा चेहरा पूरी तरह से अलग दिख रहा था और मैं एक गहरे डिप्रेशन में चली गई थी।," प्रियंका चोपड़ा को ये लगने लगा था कि उनका करियर इसके चलते शुरू होने से पहले ही खत्म हो चुका है। 

    पिता के साथ से सबकुछ हुआ सही

    एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस घटना के बाद घर से बाहर नहीं जाना चाहती थी। तब उनके पिता और डॉक्टर ने उन्हें एक और सर्जरी कराने की सलाह दे डाली। इस बात का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा,' मैं डरी हुई थी, लेकिन उन्होंने (प्रियंका के पिता) कहा मैं तुम्हारे साथ रहूंगा। उन्होंने मेरा हाथ पकड़े रखा और मुझे मेरा आत्मविश्वास वापस पाने में मदद की।