शाहरुख खान के विरोध में फिल्म 'डंकी' के खिलाफ जबलपुर में प्रदर्शन, गोमूत्र से पवित्र किया शूटिंग स्थल

    अब इस विवाद में करनी सेना भी हिस्सा बन गई है। ताजा रिपोर्ट की माने तो शाहरुख़ खान की फिल्म का विरोध करने के लिए करणी सेना ने उनकी दूसरी फिल्म 'डंकी' की शूटिंग रोकने की कोशिश फिल्म डंकी शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट पर चल रही थी।

    Shah Rukh Khan  Besharam Rang

    Shah Rukh Khan Besharam Rang

    शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' अभी रिलीज़ भी नहीं हुई कि उससे जुड़ा विवाद शुरू हो गया है। हाल में फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज़ हुआ था जिसमें दीपिका पादुकोण को भगवा बिकिनी में देख कर कुछ लोगों की फीमिंग्स आहत हो गई थी। अब इस विवाद में करनी सेना भी हिस्सा बन गई है। ताजा रिपोर्ट की माने तो शाहरुख़ खान की फिल्म का विरोध करने के लिए करणी सेना ने उनकी दूसरी फिल्म 'डंकी' की शूटिंग रोकने की कोशिश फिल्म डंकी शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट पर चल रही थी।

    हाथों में काले और भगवा झंडे लिए करणी सेना के सदस्यों ने घंटों नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का जाप करते भी दिखे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भेड़ाघाट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि 'डंकी' के निर्माताओं को 10 मिनट में शूटिंग बंद करनी होगी। हालांकि, धमकियों के बावजूद तय समय पर ही शूटिंग शुरू हुई।

    Shah Rukh Khan Dunki

    विरोध करने वाली करणी सेना ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान और 'पठान' के मेकर्स ने फिल्म में भगवा रंग को 'अभद्र और आपत्तिजनक' तरीके से दिखाया है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे मांग की कि पवित्र नदी नर्मदा के तट पर इस प्रकार की फिल्मों की शूटिंग बंद की जानी चाहिए। विरोधियों ने आगे जोर देकर कहा कि फिल्म शूटिंग स्थल को गाय के मूत्र (गोमुत्र) छिड़क कर शुद्ध किया जाना है। इस बीच भेड़ाघाट ही नहीं बल्कि करणी सेना ने लखनऊ में भी 'पठान' के खिलाफ धरना दिया।

    बता दें, शाहरुख़ खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म पठान में उन्हें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ देखा जायेगा। फिल्म को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वार बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म जनवरी में रिलीज़ हो रही है।

    Tags