Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda wedding: वेडिंग मेन्यू जानकर मुंह में आएगा पानी, स्पेशली रखी गई है दिल्ली 6 की चार्ट
Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda wedding: कपल ने मेन्यू में रखवाई दिल्ली 6 की चार्ट, पूरी लिस्ट जानकर मुंह में आएगा पानी
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी को लेकर काफी चर्चा है। खबर है कि दोनों 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने काफी लंबे वक्त तक डेटिंग की है। आखिरकार अब दोनों की शादी हो रही है लेकिन कपल काफी इंटीमेट शादी कर रहा है तो डिटेल्स छुपाकर रखी गई हैं। हालांकि शादी के मेन्यू की जानकारी मीडिया में लीक हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने खासतौर से दिल्ली 6 की चाट को मेन्यू में जरूर शामिल किया है। शादी में देशभर की अलग अलग जगहों की डिश को शामिल किया गया है। कोलकाता, वाराणसी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली की डिशेज को रखा गया है। पुलकित खुब भी खाने के शौकीन हैं और ये भी कुछ जगह कहा जा रहा है कि पुलकित ने ही मेन मेन्यू डिसाइड किया है।
इस शादी में वैसे सिर्फ दोस्त और परिवार ही आएंगे। बॉलीवुड से बात करें तो खबर है कि फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा, बी प्राक, मीका सिंह जैसे सेलेब्स शादी में रंग जमा सकते हैं। फिलहाल प्री-वेडिंग फंक्शन में नूर जोरा की गिद्दा मंडली ने परफोर्मेंस दी है।
ये शादी हरियाणा के मानेसर में स्थित आईटीसी ग्रैंड रिजॉर्ट में हो रही है। ये काफी लग्जरी रिजॉर्ट है। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर भी वायरल हो रही हैं। यहां पहली इस तरह की कोई सेलिब्रेटी शादी हो रही है। ये काफी लग्जरी और प्राकृतिक के बीच बसा रिजॉर्ट है। यहां मोर नजर आते हैं और पीछे काफी सुंदर सुंदर पहाड़ियां भी हैं। दोनों की फैमिली दिल्ली से है और वो यहीं आस पास रहते हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि परिवार को देखते हुए कपल ने इस वेन्यू को चुना था।
बता दें कि पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी। हालांकि ये शादी साल भर के अंदर ही टूट गई थी।