आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री को टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर मिली जगह, न्यूयॉर्क में दिखा एक्टर का जलवा

    एक्टर आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर को टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाया गया है। जोकि अपने आप में बड़ी बात है। 

    <p>टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाई गई फिल्म रॉकेट: द नंबी इफेक्ट</p>

    टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाई गई फिल्म रॉकेट: द नंबी इफेक्ट

    एक्टर आर माधनव कितने अच्छे एक्टर है ये बात तो हम सभी जानते हैं। अब वो अपनी फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट के जरिए तीन साल बाद फिर से धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। ये एक्टर का डायरेक्टोरियल डेब्यू माना जा रहा है जोकि ईसरो के वैज्ञानिक और एस्ट्रोनॉट नंबी नारायण की जिंदगी पर आधारित होगा। फिल्म को हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरन काफी तारीफें मिली थी। अब एक्टर की फिल्म के ट्रेलर को टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाया गया है, जोकि अपने आप में एक बड़ी बात है।

    दरअसल शनिवार वाले दिन रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट के ट्रेलर को नैस्कैड बिलबोर्ड पर लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर आर माधवन के साथ नंबी नारायण भी वहां मौजूद रहे। ट्रेलर लॉन्च के मौक फैंस इसकी खूब तारीफे करते हुए नजर आए। साथ ही जमकर तालियां भी बजाई और हूटिंग भी की। , "यह सब बहुत ही रियल है! समय इतनी तेजी से चला गया है - ऐसा लगता है जैसे कल ही हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और अब, हम यहां हैं , फिल्म की रिलीज से कुछ दिन दूर, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित बिलबोर्ड पर ट्रेलर की स्क्रीनिंग! भगवान की कृपा से, अब तक हमें मिले सभी प्यार और स्नेह के लिए मैं आभारी हूं। हम आपको 1 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्सुक हैं!"

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त आर माधवन और इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायण 12 दिनों के लिए फिल्म के प्रामोशनल टूर पर मौजूद है। इस दौरान उन्होंने टेक्सास जर्नी के वक्त अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स से मुलाकात तक की। सात ही वो अब कई जगहों पर फिल्म के प्रमोशनल के लिए जा पहुंचे हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल के वक्त आर माधवन की फिल्म को लेकर जमकर तालियां बजाई गई थी। साथ ही सबने इस फिल्म की तारीफ की थी। 

    Tags