परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दिल्ली समेत इस शहर में देगे रिसेप्शन, तैयारियों में जुटा कपल
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इन शहरों में देने वाले हैं अपना शादी का रिसेप्शन

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी आखिरकार उदयपुर में हो गई है। ये शादी शाही अंदाज में उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई। शादी के बाद वहां मौजूद मेहमानों के लिए रात साढ़े आठ बजे एक रिसेप्शन रखा गया था। जिसकी तस्वीरें भी सबसे पहले सामने आई थीं। दरअसल शादी की तस्वीरें अगले दिन बाद में आई हैं जिसे खुद परिणीति चोपड़ा ने शेयर की हैं। इससे पहले उनकी रिसेप्शन की पार्टी की फोटो आ गई थी।
लेकिन ये इकलौता शादी का रिसेप्शन नहीं था। शादी में काफी कम लोग आए थे। इसलिए बाकी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए कपल अभी और रिसेप्शन देगा। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबित परिणीति और राघव चड्ढा दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन देने वाले हैं। जाहिर है दिल्ली का रिसेप्शन राघव चड्ढा के पॉलिटिकल दोस्तों के लिए होगा। जबकि मुंबई वाला रिसेप्शन फिल्म बिरादरी के लिए दिया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन जो शादी का कार्ड वायरल हो रहा था, उसके मुताबिक ये कपल 30 सितंबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन देगा।
परिणीति और राघव की शादी की चर्चा काफी पहले से चल रही थी। आखिरकार दोनों ने मीडिया की नजरों से बचते बचाते शादी कर ही ली है। कपल की शादी में अगर गेस्ट की बात करें तो सान्या मिर्जा, भाग्यश्री, आदित्य ठाकरे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, मनीष मल्होत्रा, हरभजन मान और उनकी पत्नी गीता बसरा जैसे सेलिब्रेटी शादी के लिए पहुंचे थे। हालांकि करण जौहर अपनी किसी फैमिली इमरजेंसी की वजह से शादी में शामिल नहीं हो पाए थे।
परिणीति की विदाई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के गाने कबीरा पर हुई थी। पैपराजी अकाउंट से लीला पैलेस का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वेन्यू से शाम के वक्त ये गाना दूर से भी सुना जा सकता था। शादी की जो तस्वीरें आई हैं उसमें परिणीति चोपड़ा ने एक खास काम किया है। उन्हें राघव के नाम की चुन्नी पहने देखा जा सकता है।