राजीव सेन और चारू असोपा का चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से ठीक पहले हुआ तलाक, एक्टर ने लिखी पोस्ट
आखिरकार हो गया सुष्मिता सेन के भइया-भाभी का तलाक, राजीव सेन बोले- प्यार बना रहेगा
Rajeev Sen Charu Asopa
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा आखिरकार शादी में एक लंबे उतार चढ़ाव के बाद एक दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों ने 16 जून, 2019 को शादी की थी और आज यानी 8 जून को दोनों को ऑफिशियली तलाक मिल गया। जबकि चारू असोपा पिछली काफी समय से अपनी बेटी जियाना के साथ अलग रह रही थीं। हालांकि राजीव अपनी बेटी से मिलने के लिए चारू के घर जाते रहते हैं।
ई टाइम्स से बात करते हुए राजीव ने कहा, "हां, हमारा तलाक हो गया है।'' इसके अलावा उन्होंने तलाक के बाद सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने लिखा, ''कोई अलविदा नहीं है। बस दो लोग जो बस एक-दूसरे को होल्ड नहीं पाए। प्यार बना रहेगा। हम हमेशा अपनी बेटी के लिए मां और पिता बने रहेंगे।"
इस साल जनवरी में ही चारू और राजीव ने कोर्ट में डिवोर्स के लिए अप्लाई कर दिया था लेकिन उन्हें 6 महीने का वक्त दिया गया था। शादी की चौथी सालगिराह से ठीक महज एक हफ्ते पहले ही राजीव सेन और चारू असोपा का तलाक हुआ है। दोनों ने गोवा में चार साल पहले एक ग्रैंड शादी की थी।
लेकिन दोनों के बीच शादी के बाद खटपट हुई हालांकि इस दौरान दोनों एक बेटी के मां बाप बने। चारू ने राजीव पर घरेलू हिंसा और शक करने का आरोप लगाया था। राजीव ने भी चारू के बारे में कई बातें बोली थीं। दोनों ने एक दूसरे को मीडिया में ही काफी कुछ कहा लेकिन कुछ समय पहले दोनों ने आपस में समझौता कर लिया और फिर दोनों लड़ते नजर नहीं आए। यहां तक कि दोनों एक परिवार की शादी में भी शामिल हुए थे, जिससे ये अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि दोनों का पैचअप हो गया है।
हालांकि सुष्मिता सेन ने कभी दोनों के बीच में नहीं बोला और ना ही उनका कोई मीडिया में अपने भाई और भाभी को लेकर कोई बयान आया। चारू आज भी सुष्मिता को अपना आइडल बताती हैं।