डिवोर्स के बाद अब साथ में काम करेंगे राजीव सेन और चारू अपोसा, इस प्रोजेक्ट में हुए कास्ट

    राजीव सेन ने अपनी एक्स वाइफ चारू असोपा को ही अपनी फिल्म में कास्ट किया है, जानिए डिटेल्स

    Charu Asopa Rajeev Sen

    Charu Asopa Rajeev Sen

    सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा ने हाल ही में तलाक ले लिया है। दोनों ने अपनी नई जिंदगी शुरू कर दी है। काफी समय से दोनों के बीच काफी लड़ाई झगड़े हो रहे थे लेकिन तलाक के दिन पास आते आते दोनों ने अपने रिश्ते सुधार लिए। दोनों अपनी बेटी की भी परवरिश कर रहे हैं। वैसे तो उनकी बेटी जियाना चारू के साथ ही रहती है। लेकिन राजीव भी उससे बराबर मिलने जाते हैं और उसका ख्याल रखते हैं। हाल ही में फादर्स डे के मौके पर राजीव और चारू साथ नजर आए थे।

    अब दोनों की बॉन्डिंग की एक और खबर सामने आ रही है। राजीव ने बताया कि उन्होंने अपने एक प्रोजेक्ट में चारू असोपा को कास्ट किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए राजीव ने कहा, ''काका जूस एक कमाल की स्क्रिप्ट है और ये एक स्पेशल प्रोजेक्ट होगा। मेरे प्यारे दोस्त अबिद जिसने मेरी पहली वेब सीरीज पेशावर लिखी थी, उन्होंने ही इसे भी लिखा है। उन्होंने इसका ये नाम रखा क्योंकि कहानी की डिमांड थी। एक बार आप शो देखेंगे तो आप रिलेट कर पाएंगे।''

    Charu Asopa Rajeev Sen

    उन्होंने आगे कहा, ''कास्टिंग अभी भी जारी है। हम अगले महीने से इसकी शूटिंग करेंगे। मैने चारू को एक रोल ऑफर किया है जो कि काफी चैलेंजिंग है लेकिन वो कमाल की एक्टर है और वो इसके साथ न्याय करेगी। और मैंने और चारू ने कभी स्क्रीन शेयर नहीं की है और ये हमारा पहली बार होगा और जो कि यूट्यूब वीडियोज के अलावा है। तो उम्मीद करते हैं कि वो राजी हो जाएंगी।''

    चारू असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 को शादी की थी। इसके बाद दोनों की एक बेटी भी हुई जिसका नाम जियाना है। लेकिन इस 8 जून को दोनों ने तलाक ले लिया है लेकिन दोनों के बीच रिश्ते अब ठीक हैं। दोनों एक दूसरे से झगड़ नहीं रहे हैं और अब तो दोनों साथ में काम भी करने वाले हैं।  

    Tags