राजीव सेन फैमिली फंक्शन में पत्नी चारू असोपा संग इस तरह आए नजर, फैंस बोले- प्लीज आप अलग मत होना

    राजीव सेन फैमिली फंक्शन में पत्नी चारू असोपा संग इस तरह आए नजर, फैंस बोले- प्लीज आप अलग मत होना

    राजीव सेन ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो चारू असोपा संग जिस तरह से नजर आए हैं। उसे देखकर फैंस ने उन्हें अपना रिश्ता ना तोड़ने की सलाह दे डाली है। 

    राजीव सेन फैमिली फंक्शन में पत्नी चारू असोपा संग इस तरह आए नजर, फैंस बोले- प्लीज आप अलग मत होना

    बॉलीवुड की दुनिया में कौन से रिश्ते बनते या फिर बिगड़ते हैं इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। एक-दूसरे से रिश्ता तोड़ने के बाद भी कुछ कपल्स एक साथ स्पॉट होते हुए नजर आते हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण हमें हाल ही में देखने को मिला है। सुष्मिता सेन अपने पूरे परिवार के साथ हाल ही में कोलकाता में अपने चचेरे भाई गौरव की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए पहुंची थी। उस दौरान उनके साथ उनकी बेटियों रेनी और अलीशा, उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, एक्ट्रेस के माता-पिता, उनके भाई राजीव सेन और उनसे अलग हो रही उनकी पत्नी पत्नी चारु असोपा और उनकी बेटी ज़ियाना सेन भी इस फंक्शन में उनके साथ दिखाई दिए। 

     राजीव सेन ने शादी के रिसेप्शन से से जुड़ी कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में एक दिल वाली इमोजी शेयर की है। पहले ग्रुप पिक्चर में सभी को एक फ्रेम में दिखाया जा सकता है। जहां सुष्मिता बेज रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं उनकी बड़ी बेटी रेनी पिंक अनारकली और छोटी बेटी अलीशा रेड प्रिंटेड लहंगे में नजर आ रही हैं। चारू के साथ पोज देती उनकी सास सफेद साड़ी में दिखाई दे रही थी। वहीं, राजीव गोल्डन रंग के कुर्ते पायजामे में नजर आ रहे हैं जबकि रोहमन सफेद रंग के आउटफिट में बेटी जियाना को गोद में लिए हुए दिखाई दिए। उनके पीछे सुष्मिता के पापा भी खड़े नजर आ रहे हैं। आप भी यहां देखिए वायरल होता हुई तस्वीरें। 

    शेयर की गई तस्वीरों में सभी लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। लेकिन लोग इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दोनों (राजीव और चारू) साथ में रहो। वरना इस छोटी सी बच्ची की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- प्लीज आप लोग अब अलग मत होना। 

    Tags