रजनीकांत की फिल्म जेलर के एक्टर मारीमुथु का अचानक हुआ निधन, शॉक्ड मे है साउथ इंडस्ट्री

    जेलर एक्टर मारीमुथु का 58 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया, कर रहे थे ये काम

    रजनीकांत की फिल्म जेलर के एक्टर मारीमुथु का अचानक हुआ निधन, शॉक्ड मे है साउथ इंडस्ट्री

    हाल ही में रजनीकांत की फिल्म जेलर में नजर आए एक्टर-डायरेक्टर जी मारीमुथु का निधन हो गया है। शुक्रवार सुबह उनके निधन की खबर मीडिया में सामने आई। दरअसल उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया जब वो एक स्टूडियो में पॉपुलर टीवी सीरीज एथिर नीचल की डबिंग कर रहे थे। उन्होंने 58 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। 

    ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा, ''शॉकिंग पॉपुलर तमिल कैरेक्टर एक्टर मारीमुथु का आज सुबह कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया... हाल ही में, उन्होंने अपने टीवी सीरियल डायलॉग्स की वजह से काफी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली थी... भगवान उनकी आत्मा को शांति दें!"

    मारीमुथु कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में भी नजर आएंगे जो कि अब उनके निधन के बाद रिलीज होने वाली फिल्म होगी। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर बनकर कदम रखा था और उनकी पहली फिल्म कन्नुम कन्नुम (2008) थी। इसके बाद उन्होंने पुलीवाल नाम की फिल्म भी बनाई थी जो कि एक मलयालम फिल्म का रीमेक थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थीं लेकिन इससे उनके काम की चर्चा जरूर हो गई थी। 

    मारीमुथु ने कई जाने माने डायरेक्टर राजकिरण, मणिरत्नम, वसंत, सीमान और एसजे सूर्या के साथ काम किया था। एक्टिंग की दुनिया में मारीमुथु को फिल्म मैसस्किन के युद्धम सेई से सबसे ज्यादा फेम मिला था। उन्होंने विक्रम, पेरियेरम पेरुमल, मेहंदी सर्कस, जीवा, कोडी, डॉक्टर, कडाईकुट्टी सिंगम, कलाथिल सांधिप्पोम, आरोहनामा और मरुधु नाम की फिल्मों में भी काफी सपोर्ट रोल में काम किया था।

    एक्टर टेलीविजन की दुनिया में भी जाना माना नाम थे। उनकी टीवी सीरीज एथिर नीचल एक बड़ी हिट साबित हुई। उनके किरदार आधिमुथु गुनासेकरन ने दर्शकों को तुरंत प्रभावित किया और कहा जाता है कि मारीमुथु शो की जान हैं। वो नट्टमई थेरपु माथु, पोंगल विलायट्टू और वणक्कम थमिझा जैसे कुछ शो में गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे।

    Tags