सनी देओल के बर्थडे पर राजवीर देओल ने ने शेयर की खूबसूरत फोटो, लिखा इमोशनल पोस्ट
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज 19 अक्टूबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। उनके बेटे राजवीर देओल ने अपने पिता को इस खास दिन की शुभकामनाएं दी।
Sunny With Rajveer
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल ने अपने चार दशक के लंबे करियर में 90 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है। अपने 'ढाई किलो का हाथ' डायलॉग और भयंकर दहाड़ के लिए याद किए जाने वाले एक्टर सनी के दुनिया में लाखों फैंस हैं। आज 19 अक्टूबर को 'बेताब' के स्टार अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बेटे राजवीर देओल ने अपने पिता को उनके खास दिन की शुभकामनाएं दी।
'गदर 2' के एक्टर को बेटे राजवीर देओल ने सोशल मीडिया पर विश किया। 'दोनों' के एक्टर ने अपने पिता सनी देओल के साथ एक तस्वीर साझा की। शेयर की गई तस्वीर में पिता-बेटे की जोड़ी खिल-खिलाकर हंसते हुए नजर आ रही है। फोटो में 'यमला पगला दीवाना' एक्टर बेज रंग की पैंट और व्हाइट शर्ट पहने हुए हैं तो वहीं उनके बेटे राजवीर ने ब्लू डेनिम जींस, व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू जैकेट स्टाइल की है। तस्वीर के साथ कैप्शन में राजवीर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड। आपका जन्मदिन आपकी तरह अद्भुत और अविश्वसनीय है। लव यू।' राजवीर के तस्वीर पोस्ट करने के बाद सभी ने एक्टर को उनके खास दिन की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया।
सनी देओल को उनके एंग्रीमैन पर्सनालिटी और एक्शन फिल्म में बॉसी रोल के लिए पसंद किया जाता है। हालांकि एक्टर काफी लंबे समय से नजरों से ओझल थे। लेकिन शुक्र है कि उन्होंने 2022 में क्राइम थ्रिलर फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' के साथ बिग स्क्रीन पर वापसी की। फिल्म को सिनेप्रेमियों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, उन्होंने 2023 की धमाकेदार शुरुआत 'गदर 2' से की है। साल 2001 की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और भारी सफलता हासिल की। एक्टर सनी अब फिल्म 'बाप', 'लाहौर 1947' और 'सूर्या' में नजर आने वाले हैं।
उनके छोटे बेटे राजवीर देओल ने 2023 में हिंदी भाषा की फीचर फिल्म 'दोनों' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों भी नजर आई थी। राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की फिल्म दोनों 5 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक फिल्म का डायरेक्शन अवनीश बड़जात्या ने किया है, जो सूरज बड़जात्या के बेटे हैं और इस फिल्म से उन्होंने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है।