राकेश मिश्रा-शिल्पी राज ने अपने नए गाने बलफ से जीता फैंस का दिल, फुल रोमांटिक मूड में दिखें दोनों
भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा का एक रोमांटिक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गाने में वो जबरदस्त तरीके से धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भोजपुरी स्टार्स राकेश मिश्रा के फैंस उनके गाने का हर वक्त इंतजार करते रहते हैं। फैंस के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके गाने हर कोई सुनना पसंद करता है। उनका जब भी कोई गाना सोशल मीडिया पर वायरल होता है वो 24 घंटे के अंदर धमाकेदार तरीके से वायरल हो जाता है। फैंस का अब इंतजार अब खत्म हो चुका है। राकेश मिश्रा का एक रोमांटिक गाना बलफ अब रिलीज किया जा चुका है। इस गाने में वो कमाल की एक्टिंग औऱ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल 18 नवंबर के दिन सारेगामा हम भोजपुरी ने आधिकारिक यूट्यूब चैनल की तरफ से गाने बलफ को रिलीज किया गया था। इस गाने को अबतक 11 लाख यूजर्स देख चुके हैं। राकेश मिश्रा ने भोजपुरी के इस गाने को सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर तैयार किया है। इस गाने में एक्ट्रेस राधा पटेल के साथ रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं। दोनों की इस गाने में कमाल की कैमिस्ट्री दिखाई दे रही हैं। दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। आप भी यहां देखिए राकेश मिश्रा का वायरल होता हुआ गाना बलफ।
गाने बलफ में जहां राकेश मिश्रा फुल फ्लर्टी मूड में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, राधा उनके साथ कमाल के एक्सप्रेशन देती हुई दिखाई दे रही हैं। फैंस इस गाने को खूब पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी उसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। इस गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- आपकी आवाज में जादु है जब गाते है तो दिल छू लेते है। जियो राकेश जी। लव यू भाइया। इसके बाद दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कौन कौन मानता है शिल्पी राज जब भी गाती है दिल को छू जाती हैं। वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जितने अच्छे गायक, उतने ही सच्चे इंसान ! सर आप आप गानों के जरिए सदा हमारे दिलों में रहेंगे।