सेम ड्रेस पहनने के चक्कर में राखी सावंत-सारा अली खान के बीच हुई लड़ाई, एक्ट्रेस को गिराते-गिराते बची ड्रामा क्वीन

    एक्ट्रेस सारा अली खान और राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच तीखी नोकझोक होती दिखाई दे रही है। 

    image
    Sara Ali Khan Rakhi Sawant

    एक्ट्रेस सारा अली खान और ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली राखी सावंत हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए पहुंची थी। इस दौरान राखी सावंत और सारा अली खान दोनों रेड कलर की ड्रेस पहने हुए दिखाई दी। सारा-राखी की ड्रेस का डिजाइन भले ही अलग था, लेकिन जब दोनों आपस में टकराई तो उनकी चीखे निकल पड़ी। इसके बाद सारा अली खान ने राखी सावंत से झगड़ते हुए कहा कि तुम्हें पाप लगेगा। सोशल मीडिया पर अब दोनों का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। फैंस खुद को कमेंट्स कर पाने से नहीं रोक पा रहे हैं। 

    दरअसल सारा अली खान ने एक वीडियो अपना राखी सावंत से जुड़ा सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में सारा वॉशरूम से निकलकर बाहर आती है। वहीं, दूसरी तरफ राखी सावंत भी आ रही होती है। तभी दोनों आपस में टकरा जाती है और उनकी चीखे निकल जाती है। दोनों एक-दूसरे को रेड ड्रेस में देखकर काफी हैरान रह जाती है। क्योंकि दोनों की ड्रेस एक-जैसी होती है। वीडियो में राखी सावंत से सारा कहती है कि तुम्हें पाप लगेगा। ये बात सुनकर राखी सावंत हैरान रह जाती है। राखी सावंत आगे वीडियो में कहती है कि लगने दो पाप 5 किलो, 10 किलो, 50 किलो...। मैं तुम्हारे सामने डांस भी करूंगी। इसके बाद दोनों फिल्म जरा हटके जरा बचके के गाने बेबी तुझे पाप लगेगा पर डांस करते हुए दिखाई देंगे। यहां देखिए सारा अली खान और राखी सावंत से जुड़ा वीडियो यहां। 

    राखी सावंत और सारा अली खान के इस वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे इस बात की खुशी है कि ये सारी सीन वॉशरूम में फिल्माया गया है। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- हमें इस बात की उम्मीद नहीं थी। बेचारी सारा को गिरा दिया। वैसे कुछ भी कहे सारा और राखी का ये वीडियो काफी धमाकेदार है।