राखी सावंत के लुक को देखकर डरे लोग, बोले- कंजूरिंग 4 के लिए भूतनी मिल गई
राखी सावंत इन दिनों अपने नए गाने झूठा की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में वो अपना नया गाना लॉन्च करती नजर आई, जिसको लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों वो अपने नए गाने झूठा की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। राखी सावंत ने हाल ही में अपने गाने झूठा का टीजर रिलीज किया था, जिसे फैंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला था। राखी सावंत इस गाने को प्रमोट करती हुई हाल ही में नजर आईं। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राखी सावंत के वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
राखी सावंत का वीडियो खुद विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। राखी सावंत इस वीडियो में एक कमरे में से निकलकर आती है और उसके बाद गाने झूठा के अपने को स्टार संग तस्वीरें क्लिक करवाती हुई दिखाई देती हैं। वीडियो में राखी सावंत बिल्कुल ही स्टाइलिश ड्रेस पहने हुए नजर आती हैं। इसके अलावा राखी सावंत का जो दूसरा वीडियो सामने आया है उसमें वो डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। लोग उनके डांस को देखने के बाद चीयर्स भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
राखी सावंत के इन दोनों वीडियोज पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या हुआ एक्टिंग खत्म। वहीं, दूसरे यूजर ने अपनी बात रखते हुए कहा- कंजूरिंग 4 के लिए भूत मिल गया। तीसरे यूजर ने अपनी बात रखते हुए वीडियो पर कमेंट में लिखा- कुछ दिनों बाद इसके ऊपर भी केस कर देंगे। चौथे यूजर ने लिखा- नया बंदा फंस गया इसकी बदमानी करेगी। कुछ यूजर्स तो राखी सावंत को डायन और उर्फी की पहली कॉपी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। राखी सावंत के गाने झूठा में उनके और आदिल की कहानी को दर्शाने का काम किया गया है।