राम चरण औऱ उनकी पत्नी उपासना का दिल्ली में हुआ जोरदार स्वागत, वीडियो देख कह उठेंगे- ये तो कमाल हो गया
राम चरण और उपासना ऑस्कर की जीत के बाद जब दिल्ली लौटे तो फैंस ने उनका स्वागत एयरपोर्ट पर जोरदार तरीके से स्वागत किया।

फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीतकर फैंस का दिल खुश कर दिया है। इस गाने को देश-विदेश में काफी पसंद किया जा रहा है। नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने के बाद बॉलीवुड से राजीनिति क्षेत्र से जुड़े सेलेब्स इस जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। जब फिल्म आरआरआर के एक्टर राम चरण वापस अपने वतन लौटे तो फैंस ने उनका स्वागत बेहद ही जोर-शोर के साथ किया। राम चरण देश का गौरव बढ़ाने के बाद जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका ग्रैंड वेलकम किया गया।
राम चरण और उनके फैंस से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नाटू-नाटू के जीत का जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उपासना के साथ राम चरण एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर और उनकी पत्नी के बाहर आती है फैंस जोर-जोर से शोर करने लगे। राम चरण के लिए हुटिंग तक करने लगे। राम चरण के वापस देश लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखने को मिली। आप भी यहां देखिए राम चरण का दिल्ली लौटने के बाद स्वागत से जुड़ा हुआ वीडियो।
राम चरण ने जताई खुशी
इस दौरान राम चरण मीडिया से भी बात करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं। हमारी इस खुशी का श्रेय एसएस राजमौली, एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को जाता है, उनकी कड़ी मेहनत की वजह से हम आज यह दिन देख पाए हैं और ऑस्कर घर लेकर आ पाए हैं। फिल्म ‘आरआरआर’ को देखने और ‘नाटू-नाटू’ को अपना प्यार देने के लिए मैं सभी फैंस का शुक्रगुजार हूं। अभिनेता के रूप में जब हम शूटिंग कर रहे थे, हमने कभी नहीं सोचा था कि इस गाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा। आज, यह हमारी फिल्म नहीं है. यह हमारा गीत नहीं है। यह लोगों का गीत बन गया है। इसने हमें ऑस्कर के लिए एक नया रास्ता दिया है।’
पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
राम चरण के इस वीडियो को कई सारे फैंस ने लाइक्स किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ इसीलिए दिल्ली पहुंचे हैं क्योंकि दोनों पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करने वाले हैं। इसके बाद एक समाचार पत्रिका द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करने के बाद ही वापस हैदराबाद लौटेंगे।