राम चरण ने इस खास वजह से अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ कर लिया ब्रेक, जानिए वजह
राम चरण 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना चुनावों के दौरान वोट डालने के लिए मैसूर से हैदराबाद वापस लौटे।
Ram Charan
साउथ स्टार राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच राम चरण बुधवार को मैसूर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। वह हैदराबाद जाने के लिए प्राइवेट फ्लाइट में जाते हुए नजर आए। तेलंगाना में 30 नवंबर यानी आज विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपने सिविल राइट्स को पूरा करने के लिए 'गेम चेंजर' की शूटिंग से ब्रेक लिया है। फिल्म की शूटिंग चल रही है और एक्टर ने अपना वोट डालने के लिए कुछ समय की छुट्टी ली है।
राम के फैन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर सिक्योरिटी के साथ फ्लाइट की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट पर ग्राउंड कर्मियों के साथ मुस्कुराते हुए एक तस्वीर भी खिंचवाई। राम का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, राम की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' की स्टोरी इलेक्टोरल सिस्टम पर बेस्ड है। शंकर सोशल इश्यूज पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और यह देखना बाकी है कि इस बार उन्होंने कौन सा मुद्दा चुना है। गुरुवार को वोट डालते ही राम शूटिंग पर लौट आएंगे।
इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म के अगले साल स्क्रीन पर रिलीज़ होने की उम्मीद है। सोर्स के मुताबिक, सिर्फ राम ही नहीं, टॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स के चुनाव के दौरान वोट डालने की उम्मीद है। चिरंजीवी, पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर, नानी और अन्य के भी हैदराबाद में वोट डालने वाले है। लक्ष्मी मांचू ने प्रेस को एक बयान भी जारी किया, जिसमें तेलंगाना के लोगों से वोट डालने की अपील की गई है।
राम चरण के पास फिल्म 'गेम चेंजर' के अलावा बुच्ची बाबू सना के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भी है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, लेकिन इस प्रोजेक्ट में साई पल्लवी और रवीना टंडन की बेटी राशा नजर आ सकती हैं। फिलहाल फिल्म मेकर्स ने अभी तक कास्ट के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।