राम सेतु vs थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अजय देवगन पर भारी पड़े खिलाड़ी अक्षय कुमार, जानिए फिल्मों की कमाई
अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड' जैसी फुल एंटरटेनर फिल्मों को देखना ऑडियंस को को मिला दिवाली गिफ्ट है। अब दोनों फिल्मों के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गए हैं ! जानिए कौनसी फिल्म निकली आगे...
Thank God Ram Setu
इस दिवाली पर ऑडियंस को दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों के रूप में बड़ा सरप्राइज मिला था। अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड' जैसी फुल एंटरटेनर फिल्मों को देखना ऑडियंस को को मिला दिवाली गिफ्ट है।
अक्षय कुमार की रात सेतु ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग से अपनी शुरुआत की थी। मेकर्स को यकीन नहीं था कि राम सेतु पहले दिन 15.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अपने दूसरे दिन फिल्म ने 10.60 करोड़ कमाए। फेस्टिव सीजन के हिसाब से ये कम कलेक्शन है। फिल्म अब तक 25.85 करोड़ कमा चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है। अक्षय के लिए ये फिल्म बेहद खास है। इस साल रिलीज़ हुई उनकी चार फिल्में कमाई और ऑडियंस की पसंद के रूप में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं। उनकी पिछली फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कटपुतली जैसी फिल्में फ्लॉप रही हैं। कटपुतली डिजिटल पर रिलीज़ हुई थी जिसे खास पसंद नहीं किया गया। ऐसे में राम सेतु से एक्टर की उम्मीदें ज्यादा है। अगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब हुई तो एक्टर की साख बच जाएगी।
दूसरी तरफ अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ को ऑडियंस एंटरटेनर मान रही है। हालांकि, फिल्म का कांसेप्ट पुराना है। इसलिए शायद अब फिल्म को अच्छे रिव्यू भी नहीं मिल रहे। कमाई की बात करें तो थैंक गॉड अक्षय कुमार की राम सेतु से कमाई के मामले में पीछे चल रही है।
अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ का बिज़नस किया था। दूसरे दिन 6 करोड़। टोटल कमाई की बात करें तो ये अक्षय कुमार की राम सेतु के पहले दिन के कलेक्शन के से भी कम है। फिल्म टोटल 14.10 करोड़ कमा चुकी है। इससे साफ़ है कि अजय देवगन के साथ बॉक्स ऑफिस की जंग में अक्षय कुमार ने शुरुआती बाजी मार ली है।