कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के पल को रिक्रिएट करते दिखें रणबीर कपूर, वीडियो धड़ल्ले से वायरल
रणबीर कपूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के पल को रीक्रिएट करते हुए दिखाई दिए। रणबीर के वीडियो को देख फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं।
एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म तू झूठी मैं मक्कर में देखा गया था। इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है, जिसको लेकर रणबीर अब जोरों शोरों से प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में वो फिल्म को नेटफ्लिक्स के एक चैट शो में प्रमोट करते हुए दिखाई दिए इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का एक बेस्ट मोमेंट फिर से रिक्रिएट करने का काम किया है।
दरअसल रणबीर कपूर ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का वो सीन रीक्रिएट किया, जिसके अंदर कियारा शादी के जोड़े में एंट्री लेती है। उस दौरान सिद्धार्थ अपनी घड़ी की तरफ देखते हुए देर होने का इशारा करते हैं। इसी को सीन को दोहराते हुए रणबीर कपूर सिद्धार्थ को कॉपी करते हुए नजर आते हैं। उनका साथ देते हुए सामने बैठी शो की होस्ट कियारा बनती हुई दिखाई देती हैं। दोनों कपल के फेरे की नकल करते हुए दिखाई देते हैं। बाद में दोनों को याद आता है कि वो शादीशुदा है। आप भी यहां देखिए रणबीर कपूर का वायरल होता हुआ वीडियो।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस वीडियो को उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये इस तरह से क्यों हंसता है। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- क्या-क्या करना पड़ता है रिलेवेंट बन रहने के लिए। वैसे देखा जाए तो रणबीर कपूर फैंस का एंटरेटनमेंट करने में किसी भी तरह से पीछे नहीं हटते हैं। रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा को लेकर भी कई तरह के खुलासा फैंस के बीच करते हुए दिखाई दे चुके हैं, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हुए दिखाई दिए हैं।